'अचानक हिन्दू जाग उठे'- Lal Singh Chaddha के बायकॉट पर मुकेश खन्ना ने दिया ऐसा बयान, हो रही है चर्चा
Mukesh Khanna On Lal Singh Chaddha Boycott: इन दिनों आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट की चर्चा जोरों-शोरों पर है. अब इसपर मुकेश खन्ना का बयान आया है.
!['अचानक हिन्दू जाग उठे'- Lal Singh Chaddha के बायकॉट पर मुकेश खन्ना ने दिया ऐसा बयान, हो रही है चर्चा Mukesh Khanna on lal singh chaddha boycott says hindus woke up suddenly 'अचानक हिन्दू जाग उठे'- Lal Singh Chaddha के बायकॉट पर मुकेश खन्ना ने दिया ऐसा बयान, हो रही है चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/476e96dc994552af19bd1acf5379c69a1660732299115464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lal Singh Chaddha Boycott: रिलीज के पहले से ही आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) का बायकॉट हो रहा था, लेकिन फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि बायकॉट का सिलसिला अब भी जारी है और इसका असर फिल्म की कमाई पर साफ दिख रहा है.
लगभग 180 करोड़ के बजट में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ को रिलीज हुए 6 दिनों का समय हो चुका है और ये फिल्म अब तक 50 करोड़ कमाने भी नाकाम रही है. फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 47.75 करोड़ रुपये है. आमिर खान इस फिल्म को लेकर अब तक कई बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन सामने आए हैं. इसी बीच अब शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना का इसपर बयान (Mukesh Khanna On Lal Singh Chaddha) आया है.
पहली बार नहीं हो रहा है विवाद
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मुकेश खन्ना से पूछा गया कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने का क्या कारण है? इस सवाल का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि, ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है, बल्कि पहले भी कई फिल्मों के साथ ऐसा हुआ है, लेकिन ये पहली बार है कि किसी पुराने बयान के कारण विवाद ज्यादा तेज हो गया है.
आगे उन्होंने कहा कि कुछ सो कॉल्ड डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स ने ये एक आसान तीरका बना लिया है कि किसी धर्म को निशाना बनाओ, हंगामा होगा और आपकी फिल्म को फायदा पहुंचेगा, जो करना गलत है. बायकॉट ट्रेंड से बॉलीवुड को काफी बड़ा नुकसान हो रहा है जिसपर ध्यान देने की जरुरत है.
'अचानक हिन्दू जाग उठे'
इस दौरान मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विवादों के बाद आमिर खान की फिल्म दंगल भी आई थी, लेकिन उसने काफी अच्छी कमाई की थी. अब लगता है कि अचानक ‘हिन्दू लोग जाग गए हैं’. उन्होंने ये भी कहा किसी फिल्म को बनाने में काफी पैसा और समय लगता है. इसलिए जब फिल्में फ्लॉप होती हैं तो उन्हें अच्छा नहीं लगता. वो चाहते हैं कि सबकी फिल्में पैसा कमाए.
बहरहाल, बायकॉट ट्रेंड का असर ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) पर साफ दिख रहा है. अब देखना होगा कि ये ट्रेंड आगे और क्या मोड़ लेती है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)