Mukesh Khanna Reply: सोनाक्षी सिन्हा वैसे तो कम ही किसी मुद्दे पर ज्यादा बात करती हैं लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि उनका गुस्सा फूट गया है. एक्टर मुकेश खन्ना ने कई सालों पहले सोनाक्षी की परवरिश को लेकर कमेंट किया था जो दोबारा वायरल हो रहा है. इस पर सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना के लिए पोस्ट लिख कर उन्हें जवाब दिया था. सोनाक्षी के पोस्ट के बाद मुकेश खन्ना ने भी पोस्ट शेयर करके जवाब दिया है. मुकेश खन्ना का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.


दरअसल कुछ सालों पहले सोनाक्षी सिन्हा कौन बनेगा करोड़पति में गई थीं. जिसमें भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का वो जवाब नहीं दे पाईं थीं. जिसके बाद मुकेश खन्ना ने उनकी परवरिश को लेकर कमेंट कर दिया था. इस पर फिर एक बार बात छिड़ गई है. अब मुकेश खन्ना ने इसका जवाब दिया है.


मुकेश खन्ना ने किया रिएक्ट
मुकेश खन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'डियर सोनाक्षी, मैं सरप्राइज्ड हूं कि तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया. मुझे पता था कि मैं फेमस कौन बनेगा करोड़पति शो में उस घटना से उसका नाम लेकर उसे नाराज़ कर रहा था. लेकिन मेरा उसे या उसके पिता को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था, जो मेरे सीनियर हैं और मेरा उनके साथ बहुत ही अच्छा रिश्ता है.'




मुकेश खन्ना ने आगे लिखा- 'मेरा इरादा आज की पीढ़ी पर रिएक्ट करना था, जिसे बड़े-बुजुर्ग Gen-Z' कहते हैं, जो आज की गूगल दुनिया और मोबाइल फोन की गुलाम बन गए हैं. उनका ज्ञान विकिपीडिया और यूट्यूब पर सामाजिक बातचीत तक ही सीमित है और यहां मेरे सामने उसका एक हाई-फाई केस था जिसका उपयोग मैं दूसरों को सिखाने के लिए कर सकता था. पिता, बेटे, बेटियां.'


और हां मैं इस बात पर रिगरेट करता हूं कि मैंने इस बारे में एक से ज्यादा इंटरव्यू में बात की. प्वाइंट नोटिड. ये दोबारा रिपीट नहीं होगा. टेक केयर.


ये भी पढ़ें: Kanguva और GOAT के फेलियर पर सवाल पूछने से चिढ़े विजय सेतुपति, बोले- मैं उनके बारे में क्यों बात करूं?