Mukesh Khanna On Statement Controvery: शक्तिमान टीवी सीरियल से मशहूर हुए अभिनेता मुकेश खन्ना महिलाओं को लेकर दिए एक विवादित बयान को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं. दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से मुकेश खन्ना के खिलाफ केस दर्ज करने को  कहा है. हालांकि हर तरफ हो रही आलोचना के बावजूद मुकेश खन्ना को अपने बयान पर कोई अफसोस नहीं. 


मुकेश खन्ना ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि उन्हें एफआईआर का डर नहीं है. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्हें अपने इस बयान पर पछतावा हो रहा है तो उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा, "ज़रा भी नहीं हो रहा...ये होता है जिसमें आपके 6 से सात मिनट के वीडियो में से 26 सेकंड के क्लिप का इस्तेमाल किया जाता है. आप पूरी वीडियो को नहीं दिखाते." ये दलील वो अपने यूट्यूब वीडियो के लेकर दे रहे थे.


उन्होंने कहा, "मैंने जो वीडियो डाली है वो है 'ऐसी लड़कियों से बचो', जो आजकल हमारे पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक तरह का सेक्स रैकेट चलचा है जिसमें आपको मैसेज आते हैं Hi, How are you.... एक नहीं, मेरे आप पास के कई लोगों को इस तरह के मैसेजेस आए हैं. एक तो बेचारा फंस भी गया था."


बयान पर इस तरह दी सफाई


मुकेश खन्ना ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, "मैं नॉर्मल रिलेशन की बात नहीं कर रहा हूं, जो आपस में पति पत्नी में होता है या दोस्तों में होता होगा. मैं ऐसी लड़कियों के बारे में कह रहा हूं जो पहली मीटिंग में आपको कहती हैं....मैं उनके बारे में कहता हूं कि बचो. बाद में ये वीडियो फोटो अपलोड करते हैं, पैसे मांगते हैं, उनके ब्लैकमेल करते हैं, जो मेरे इर्द गिर्द हुआ है किसी के साथ तब मैंने ये वीडियो बनाया है.


किस बयान पर है विवाद?


मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो कहते दिखे रहे हैं, "अगर कोई भी लड़की किसी लड़के को कहे कि “मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं” तो वो लड़की, लड़की नहीं है, वो धंधा कर रही है क्योंकि इस तरह की निर्लज्ज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं कहेगी."


Bhojpuri News: एक फिल्म के लिए इतने पैसे चार्ज करती हैं Monalisa, रकम सुन रह जाएंगे दंग


Giorgia Andriani Pics: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया की इन तस्वीरों से नहीं हटेगी, देखते ही हो जाओगे दीवाने