पत्नी संग सीक्रेट डेट्स पर जाते हैं मुकेश अंबानी, नीता अंबानी ने खोले थे अपने हैप्पी मैरिड लाइफ के राज
Mukesh Ambani And Nita Ambani: एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने मुकेश अंबानी संग अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ के सीक्रेट बताए थे. साथ ही उन्होंने अपने बच्चों से जुड़ीं कुछ बातों का भी खुलासा किया था.
![पत्नी संग सीक्रेट डेट्स पर जाते हैं मुकेश अंबानी, नीता अंबानी ने खोले थे अपने हैप्पी मैरिड लाइफ के राज mukesha ambani and nita ambani go for dinner dates know secret of their happy married life पत्नी संग सीक्रेट डेट्स पर जाते हैं मुकेश अंबानी, नीता अंबानी ने खोले थे अपने हैप्पी मैरिड लाइफ के राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/1bb4b227cb0cb15e7e8447a117542c2c1689072941634779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukesh Ambani And Nita Ambani: मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. दोनों अपने परिवार के साथ मुंबई के एंटीलिया में रहते हैं. अंबानी परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे के बहुत करीब हैं और इतने अमीर होने के बावजूद वो लोग सिंपल जिंदगी जीना पसंद करते हैं. हालांकि इस फैमिली के कुछ ऐसे सीक्रेट्स भी हैं, जिनके बारे में कम लोग ही जानते हैं.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने 1985 में शादी की थी. शादी के बाद उनकी जिंदगी में भले ही कितने भी उतार-चढ़ाव आए हों, लेकिन दोनों का प्यार एक-दूसरे के लिए कभी कम नहीं हुआ. प्यार के साथ-साथ दोनों एक-दूसरे की बहुत इज्जत भी करते हैं.
View this post on Instagram
नीता अंबानी ने खोला था हैप्पी मैरिड लाइफ के राज
फेमिना के साथ इंटरव्यू में नीता अंबानी ने अपने हैप्पी मैरिड लाइफ का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि वो और उनके पति आज भी डिनर डेट्स पर जाते हैं और एक-दूसरे के लिए समय निकालते हैं. उन्होंने कहा था- हम आज भी एक-दूसरे के प्यार में हैं. हमारा प्लान अचानक बनता है. रात में अचानक वह कह देते हैं कि कॉफी पीने चलो. हम सी लाउंज जाते हैं या अगर दिन का प्लान हो तो हम भेज या दही बटाट पूड़ी खाने के लिए स्वाति स्नैक्स जाते हैं. उन्होंने बताया था कि इतने दिनों से शादीशुदा होने के बावजूद उनकी शादी का चार्म अभी तक खत्म नहीं हुआ है.
बच्चों को बचपन से समझाई पैसों की वैल्यू
नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने बच्चों को हर हफ्ते 5 रुपए पॉकेट मनी देती हैं. अंबानी परिवार ने शुरू से ही अपने बच्चों को पैसे की कीमत समझना सिखाया है. iDiva को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- 'जब मेरे बच्चे छोटे थे तो हर शुक्रवार को मैं उन्हें स्कूल कैंटीन में खाने के लिए 5 रुपए देती थी. एक दिन मेरा सबसे छोटा बेटा अनंत मेरे बेडरुम में आया और उसने मुझसे 10 रुपए मांगे. जब मैंने उससे सवाल किया तो उसने कहा कि स्कूल में बच्चे उसका मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं अंबानी है या भिखारी. यह सुन मैं और मुकेश अपनी हंसी रोक नहीं पाए थे.'
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)