Zain Khan Marriage: कश्मीर में शादी के बंधन में बंधे ‘मुखबिर’ के एक्टर जैन खान, बोले- इसमें सीक्रेट कुछ नहीं है
Zain Khan Marriage: हाल ही में ‘मुखबिर - द स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई’ में नजर आने वाले एक्टर ज़ैन खान ने अपनी शादी की पुष्टि की है. एक्टर ने कहा कि मैंने इस बात को किसी से नहीं छुपाया है.
![Zain Khan Marriage: कश्मीर में शादी के बंधन में बंधे ‘मुखबिर’ के एक्टर जैन खान, बोले- इसमें सीक्रेट कुछ नहीं है Mukhbir zain khan is married says there is nothing to hide Zain Khan Marriage: कश्मीर में शादी के बंधन में बंधे ‘मुखबिर’ के एक्टर जैन खान, बोले- इसमें सीक्रेट कुछ नहीं है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/919281ce536b41e7f533844f2b180bb91669383288327276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zain Khan Marriage: ‘मुखबिर - द स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई’ (Mukhbir) में नज़र आ चुके एक्टर ज़ैन खान (Zain Khan) को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल हाल ही में ये जानकारी मिली है कि, जैन खान अब सिंगल नहीं रहे, बल्कि उन्होंने शादी कर ली है. जैन ने 11 अक्टूबर को कश्मीर में सीक्रेटली एक कश्मीरी लड़की से शादी रचाई ली है. वहीं अपनी शादी को लेकर एक्टर ने कहा कि, मैंने ये खबर किसी से छुपाई नहीं है, जो लोग मेरे करीब है वो इसके बारे में जानते हैं.
शादी को लेकर जैन खान ने कही ये बात
हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "मैंने अपनी शादी को सीक्रेट नहीं रखा है. दरअसल, मुझे जानने वाले ज्यादातर लोग मेरी शादी के बारे में जानते हैं. उनमें से ज्यादातर मेरी वाइफ से मिल भी चुके हैं. मैंने अपनी पत्नी को ‘मुखबिर’ टीम से भी मिलवाया. उन्होंने कहा कि, मेरी पत्नी इंडस्ट्री से नहीं हैं, इसलिए वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. वो नहीं चाहती कि मैं उसकी पहचान उजागर करूं, इसलिए मैंने उनकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की.”
View this post on Instagram
पत्नी को लकी चार्म मानते हैं जैन
बता दें कि इन दिनों वो अपनी पत्नी के साथ कश्मीर में रह रहे हैं. पत्नी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि, "उसने मेरी ज़िंदगी बहुत बदल दी है. शादी एक खूबसूरत चीज है और मैं उसे अपने जीवन में पाकर बेहद खुश हूं. वो मेरी लकी चार्म हैं. एक्टर ने ये भी बताया कि, मेरी पत्नी बहुत ही पढ़ाकू है और रोबोटिक्स में काम करती हैं. बता दें कि जी 5 पर रिलीज हुई सीरीज ‘मुखबिर’ में जैन के काम को काफी पसंद किया गया है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)