नई दिल्ली: इस महीने 12 जनवरी को सिनेमाघरों में ‘मुक्काबाज़’, 'कालाकांडी' और 1921 तीन फिल्में रिलीज हुईं. 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' जैसी गोलीबारी वाली फिल्में बना चुके अनुराग कश्यप ने 'मुक्काबाज़' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की है. उनकी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 6.73 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छी रेटिंग मिली है और दर्शकों ने भी इसे सराहा है.


मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा जारी किया है. इस फिल्म ने पहले दिन 82 लाख, दसूरे दिन 1.51 करोड़, तीसरे दिन 1.71 करोड़, चौथे दिन 81 लाख, पांचवे दिन 72 लाख, छठें दिन 61 लाख और सातवें दिन 55 लाख की कमाई की. कुल मिलाकर ये फिल्म 6.73 करोड़ कमा चुकी है.


 





नाम से ही जाहिर है कि ये फिल्म बॉक्सिंग पर बनी है. इसके साथ ही अनुराग कश्यप ने इस फिल्म में कुछ ऐसे सेंसेटिव मु्द्दों को भी टच किया है जिन्हें लेकर अक्सर ही भूचाल मचा रहता है. इसमें कुछ एक सीन में कश्यप दादरी हत्याकांड, गाय के नाम पर गुंडागर्दी जैसे कई मुद्दों को छूकर निकल गए हैं. दिलचस्प ये है कि उन्होंने ये भी दिखा दिया है कि आप 'भारत माता की जय' बोलकर किसी की भी धुनाई कर सकते हैं.  यहां पढ़ें मूवी रिव्यू- मुक्काबाज़


इसमें मुख्य भूमिका में विनीत कुमार सिंह हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से काफी प्रभावित किया है.  इसके अलावा ज़ोया हुसैन ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इन दोनों के अलावा जिमी शेरगिल, रवि किशन और श्रीधर दूबे जैसे कई अभिनेता इस फिल्म में नज़र आए हैं. 'मुश्किल है अपना मेल प्रिये', 'पैंतरा', 'बहुत हुआ सम्मान' ये फिल्म के कुछ ऐसे गाने हैं जो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुए हैं.