देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद सबसे पहली गाज सिनेमाघरों पर ही गिरी थी. दिल्ली से लेकर मुंबई में लॉकडाउन से पहले सिनेमा हॉल्स को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब जब धीरे-धीरे देश अनलॉकिंग की ओर बढ़ रहा है तो मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने सरकार को अपनी कुछ सिफारिशें भेजी हैं. इन सिफारिशों में असोसिएशन ने ये बताया है कि वो किस तरह कोरोना काल में भी सिनेमाघरों को दर्शकों को सुरक्षित बनाया जा सकता है.


असोसिएशन ने सरकार को भेजी अपनी सिफारिशों में कहा है जिनमें उन्होंने कहा है कि वो पूरे सिनेमाहॉल को पेपरलैस कर दिया जाएगा. जिससे कोई भी दर्शक एक दूसरे के संपर्क में न आ सके और सोशल डिस्टेंसिंग भी बरकरार रखी जा सके. इसके अलावा थिएटर्स में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेश द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा.


इसके अलावा असोसिएशन ने थिएटर में भीड़ कंट्रोल करने के लिए शो की टाइमिंग्स को लेकर भी खास प्लान बनाया है. उनका कहना है कि वो शो के टाइमिंग्स इस प्रकार रखेंगे जिससे किसी का भी इंटरवल टाइम या एंट्री एग्जिट टाइम एक जैसा न हो . इससे थिएटर्स में भीड़ इक्ट्ठा होने से रोका जा सकेगा. इसके अलावा हर एक शो के खत्म होने के बाद सभी सीटों को मैनुअली सैनिटाइज भी किए जाएगा.


आपको बता दें कि कई राज्यों ने केंद्र सरकार से पहले ही मूवी थिएटर्स को बंद करने के आदेश दे दिए थे. वहीं, अब केद्र सरकार के आदेश के बाद करीब 4 महीनों से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन फिलहाल सरकार ने इन्हें खोलने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया है. ऐसे में असोसिएशन उम्मीद कर रहा है कि सरकार उनकी सिफारिशों पर विचार करे और सिनेमा हॉल्स को खोलने की ओर अग्रसर हो.