Vivek Agnihotri Targeted Bollywood : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को आलोचकों और दर्शकों, दोनों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म हो रहा है. 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म के कारण पीवीआर को 800 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इसी रिपोर्ट के हवाले से डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड पर निशाना साधा और विवादित बयान दिया.
बॉलीवुड में बहुत झूठ और दिखावा है
दरअसल, बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में दावा किया गया कि ब्रह्मास्त्र के कारण पीवीआर और इन्वेस्टर्स को 800 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. विवेक अग्निहोत्री ने इस खबर के हवाले से लिखा कि बॉलीवुड में बहुत झूठ और दिखावा है.
उन्होंने लिखा कि समस्या यह है कि बॉलीवुड में सब कुछ नकली पर चलता है. कोई भी इसका जवाबदेह नहीं है. कोई भी इंडस्ट्री, जो अनुसंधान और विकास में 0 फीसदी निवेश करती है और सितारों पर 70-80 फीसदी पैसा बर्बाद करती है, सर्वाइव नहीं कर सकती.
ब्रह्मास्त्र पर पहले भी साधा है निशाना
विवेक अग्निहोत्री इससे पहले भी ब्रह्मास्त्र पर निशाना साध चुके हैं. इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ने कहा था कि ब्रह्मास्त्र क्या है उन्हें इसका मतलब भी पता है? और वो लोग किसी और दुनिया के बारे में बात कर रहे हैं. ये आखिर है क्या? अयान बढ़िया डायरेक्टर हैं. मुझे उनकी फिल्म वेक अप सिड पसंद आई थी और उनकी दूसरी फिल्म भी, और मैं उम्मीद करता हूं कि उन्होंने बेहतरीन फिल्म बनाई हो. मैं उनकी वैसे चिंता करता हूं जैसे एक मां अपने बच्चे की चिंता करती है. मैं बहुत निराश हूं.
ब्रह्मास्त्र पार्ट वनः शिवा, तीन फिल्मों की फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म है. इसमें रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी शिवा नाम के लड़के पर आधारित है, जिसके पास आग को कंट्रोल करने की शक्तियां हैं.
ये भी पढ़ें-
Entertainment News Live: 'ब्रह्मास्त्र' ने ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई, ऋतिक रोशन फैन पर हुए गुस्सा