काम के लिहाज से यह साल श्रद्धा के लिये काफी व्यस्त रहा. एक के बाद एक उनकी दो फिल्में ‘स्त्री’ और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ रिलीज के लिए तैयार हैं तो वहीं वह ‘साहो’ की शूटिंग कर रही हैं और साथ में साइना नेहवाल के जीवन पर बन रही फिल्म के लिये तैयारियां भी कर रही हैं.
श्रद्धा ने कहा, ‘‘कई फिल्मों पर एकसाथ काम करना मुश्किल भरा हो सकता है. यह आपको कष्ट पहुंचा सकता है, लेकिन यह सब आपको एक किरदार से दूसरे किरदार को अपनाने की कला में महारत भी दिला सकता है. हालांकि मेरा मानना है कि एक किरदार से किसी अन्य के बीच थोड़ा अंतराल मदद पहुंचाता है.’’
श्रद्धा ने बताया, ‘‘लेकिन उसी वक्त, आप एक किरदार के बारे में सोचकर खुद को बुरी तरह थकाना नहीं चाहते हैं. एक दिन आप कोई और शख्स होते हैं, अगले दिन आप कुछ और होते हैं. यही तो एक अभिनेता होने का फायदा है कि हमलोग किसी और के रूप में ढल सकते हैं.’’
कॅरियर के शुरुआत में श्रद्धा को एक आम लड़की के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन आज अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं.