अश्लील वीडियो मामले में करीब दो महीने तक जेल में रहने के बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj kundra) को मुंबई की अदालत ने 50 हजार रुपए मुचलके पर जमानत दे दी. जिसके बाद मंगलवार को वो जेल से बाहर निकले. राज कुंद्रा के साथ उनके सहयोगी रयान थोरपे (Ryan Thorpe) को भी जमानत मिल गई हैं.
कोर्ट ने इस आधार पर दी जमानत
- कोर्ट ने राज कुंद्रा को जमानत ऐसे वक्त में दी जब एक हफ्ते पहले हैं मुंबई क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ 1,497 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की हैं. जिसमें उन्हें आरोपी बनाया गया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले में धारा 164 के तहत सभी चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. इसके साथ ही वियान इंडस्ट्रीड के लैपटॉप और मोबाइल भी अधिकारियों द्वारा जब्त किए जा चुके हैं ऐसे में वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर पाएंगे.
- इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि इस मामले में उनके दूसरे सह आरोपी पहले ही जमानत पर रिहा हो चुके हैं. क्योंकि इस मामले की जांच अभी आगे चल रही हैं ऐसे में आरोपी को मुकदमे के खत्म होने तक जेल की सलाखों के पीछे नहीं रखा जा सकता है.
कार्ट के आदेश में कहा गया है कि उन्होंने पहले देखा था कि मुकदमे में समय लगेगा और अभियुक्तों को हिरासत में रखना उचित नहीं होगा, ऐसे समय में जब वो अपनी उपस्थिति की जमानत देने के लिए तैयार थे और कोर्ट के द्वारा लगाई गई शर्तों का पालन करने के लिए भी तैयार थे. इन तमाम बातों को देखते हुए अदालत ने राज कुंद्रा और रयान थोर्प की जमानत का आदेश दे दिया.
यह भी पढ़ें