Hrithik Roshan Vs kangana Ranaut ई-मेल विवाद: मुंबई क्राइम ब्रांच एक्टर से कर सकती है पूछताछ
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच ई मेल विवाद को लेकर मामला एक बार फिर गरमा गया है. इस मामले को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच एक्टर से पूछताछ कर सकती है.
मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कंगना रनौत के साथ विवादास्पद ई मेल मामले में मुंबई पुलिस ऋतिक रोशन से पूछताछ कर सकती है. इस संबंध में पुलिस जल्द ही ऋतिक रोशन को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है. ऋतिक रोशन को ये समन साल 2016 में कंगना से जुड़े एक ई-मेल विवाद के मामले में भेजा जाएगा.
बता दें कि कुछ दिन पहले ऋतिक रोशन के चार साल पुराने केस को जांच के लिए क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) को ट्रांसफर कर दिया गया था. इससे पहले कंगना रनौत से जुड़े इस केस की जांच साइबर पुलिस कर रही थी.
ऋतिक रोशन के वकील ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से केस ट्रांसफर करने की गुज़ारिश की थी. जिसके बाद ये फैसला लिया गया. इसके बाद कंगना रनौत ने ट्वीट कर ऋतिक पर निशाना साधा था. कंगना ने केस ट्रांसफर करने की खबर के वीडियो को शेयर किया और ऋतिक को टैग करते हुए लिखा था कि एक छोटे से अफेयर के लिए कब तक रोएगा.
कंगना ने लिखा था, "इसकी दुखभरी कहानी फिर शुरू हो गई. हमारे ब्रेक अप को और उसके डिवोर्स को कई साल गुज़र गए, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने से इनकार कर दिया है. किसी और महिला को डेट करने से भी इनकार कर दिया है. जब मैं अपने निजी जीवन में कुछ आशा पाने के लिए साहस जुटाती हूं तो वह फिर से वही नाटक शुरू कर देता है. कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए?"