Mumbai Cruise Drugs Case: आर्यन खान की गिरफ़्तारी वसूली के लिए की गई या महज़ पब्लिसिटी? NCB चार्जशीट की पूरी कहानी
Aryan Khan ने एनसीबी अधिकारी आशीष रंजन के सामने यह स्वीकार किया कि उसने साल 2018 में पहली बार गांजा का सेवन किया, तब से वह गांजा का सेवन कर रहा है.
Mumbai Cruise Drugs Case: कोर्डिलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में एक्टर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को NCB से क्लीनचिट मिल गई है. NCB की SIT ने विशेष NDPS कोर्ट में 6000 पन्नों की चार्जशीट दायर की, जिसमें NCB ने बताया कि उनके पास ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जिसके आधार पर आर्यन खान का नाम चार्जशीट में डाला जा सके.
कोर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले (Cordelia Cruise Drugs Case) की चार्जशीट में हुआ खुलासा है कि अर्बाज़ मर्चेंट को आर्यन खान ने कहा था ड्रग्स मत लेकर आना NCB बहुत एक्टिव हो गई है और अगर वो ऐसा करेगा तो समस्या में फंस सकता है. NCB ने यह भी साफ़ कर दिया है उनके पास ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जो यह साबित करे कि आर्यन खान के अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट से संबंध थे और इस मामले में उन्होंने कोई कोंसपिरेसी की हो.
क्रूज ड्रग्स प्रकरण के दौरान आर्यन खान ने NCB के अधिकारी के सामने स्वेच्छा से जो बयान दिया था उसका जिक्र एनसीबी द्वारा दायर की गई चार्जशीट में किया गया है. आर्यन खान ने अपना पता बांद्रा के मन्नत बैंडस्टैंड का बताया था. एनसीबी के अधिकारी आशीष रंजन को आर्यन खान ने अपना जवाब दर्ज करवाया. अपने बयान में आर्यन खान ने अपना दो मोबाइल नंबर दिया. एक नंबर (भारत का नंबर) वह बातचीत के लिए इस्तेमाल करता है और दूसरा नंबर व्हाट्सएप के लिए इस्तेमाल करता है. व्हाट्सएप के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नंबर अमेरिका का है.
आर्यन ने 2018 में पहली बार गांजा का सेवन किया
आर्यन खान ने एनसीबी अधिकारी आशीष रंजन के सामने यह स्वीकार किया कि उसने साल 2018 में पहली बार गांजा का सेवन किया, तब से वह गांजा का सेवन कर रहा है. साल 2018 में, आर्यन अमेरिका में ग्रेजुएशन कर रहा था. आर्यन ने अधिकारी को बताया कि उस समय उसे नींद नहीं आती थी और उसने इंटरनेट पर पढ़ा था कि गांजा का सेवन करने से नींद नहीं आने का इलाज मिल सकता है जिसके बाद से उसने गांजा लेना शुरू किया.
आर्यन ने बताया, वह अरबाज मर्चेंट को पिछले सात-आठ सालों से जानता है. अरबाज गांजा और हशीस (चरस) का सेवन करता है. उसे हशीस बहुत ज्यादा पसंद नहीं है लेकिन उसने अरबाज़ के कहने पर कभी कभी चरस का भी सेवन किया है. वह अपने दोस्त प्रतीक, मानव, अरबाज के साथ एक मर्सिडीज कार में बैलार्ड पियर के ग्रीन गेट पहुचा. उस मर्सिडीज कार का ड्राइवर मिश्रा नाम के कोई व्यक्ति था.
आर्यन के पास नहीं मिली किसी भी प्रकार की ड्रग्स
आर्यन ने बताया, वो दोपहर लगभग डेढ़ बजे के करीब ग्रुप पार्टी के लिए क्रूज टर्मिनल पर पहुंचा था. अरबाज ने बताया था कि वह क्रूज पर हशीस लाने वाला है. 2 अक्टूबर 2021 के दिन इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल के चेकिंग पॉइंट को पार करते समय नारकोटिक्स कंट्रोल विभाग के इंटेलिजेंस ऑफिसर आशीष रंजन प्रसाद ने आर्यन खान को रोका. आर्यन खान को समीर वानखेड़े से भी परिचय कराया गया और बताया गया कि यह एनसीपी के गैजेटेड ऑफीसर हैं. साथ ही साथ आर्यन खान को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत उनके अधिकारों के बारे में भी बताया गया. इस दौरान आर्यन खान के पास जांच की गई पर आर्यन के पास से किसी भी प्रकार का ड्रग्स नहीं मिला. आर्यन खान ने अपनी मर्ज़ी से अपना मोबाइल फोन एनसीबी अधिकारी को सौंप दिया .
आर्यन के फोन के कुछ मैसेजेस की जांच करने के बाद अधिकारी ने पूछा कि क्या वह अरबाज मर्चेंट को जानता है? जिस पर आर्यन ने 'हां' कहा. जब यह पूछा गया कि क्या वह नारकोटिक्स ड्रग्स के बारे में जानता है? जिस पर आर्यन ने कहा कि वह नारकोटिक ड्रग्स का सेवन करता है लेकिन सिर्फ गांजा और हशीस. आर्यन खान ने अपने बयान में बताया की, उसके सामने ही अरबाज मर्चेंट ने अपने पास से छोटी मात्रा में चरस की पुड़िया एनसीबी अधिकारी आशीष रंजन को सौंप दी. आर्यन ने यह बताया कि जो हशीस, अरबाज से बरामद किया गया है वह क्रूज पर सेवन के लिए लाया गया था. इस ड्रग्स को बांद्रा में रहने वाले अरबाज से हासिल किया गया है . इसके बाद एनसीबी के अधिकारियों ने एक टेस्टिंग किट से चरस की जांच की और उस चरस को सील कर दिया.
व्हाट्सएप ड्रग्स चैट
आर्यन खान ने अपने बयान में बताया कि उसके बाद उसे और उसके दोस्तों को एक केबिन में पूरी तरह से जांच किया गया. कुछ समय बाद एनडीपीएस की धारा 67 के तहत नोटिस दिया गया और स्वेच्छा से अपना बयान देने की बात कही . जब आर्यन खान से व्हाट्सएप ड्रग्स चैट के संदर्भ में पूछा गया तब आर्यन खान ने यह स्वीकार किया कि जो चैट एनसीबी के पास है वह उसके द्वारा ही किए गए हैं. आर्यन ने यह बताया कि उसका चैट उसके दोस्त अचित कुमार के साथ है जो कि एक पोकर गेम और ड्रग्स के संदर्भ में है. आर्यन ने यह भी बताया कि अचीत कुमार के पास मेरे 80 हजार रुपए बकाया है जिसे वह देने में असमर्थ था. जिसके बदले आर्यन ने उससे ज्यादा मात्रा में गांजा मांगा था. अचित कुमार बांद्रा और पवई इलाके के ड्रग सप्लायर को जानता था और इसीलिए वह आर्यन को ड्रग उपलब्ध करा सकता था.
ड्रग्स व्हाट्सएप चैट (Whatsapp Drugs Chat) को लेकर अपने इकबालिया बयान, करीबी दोस्त जिसके साथ आर्यन कमरा साझा करने वाला था अरबाज मर्चेंट के पास से मिले ड्रग्स के आधार पर एनसीबी मुंबई के सुपरिटेंडेंट विश्व विजय सिंह ने आर्यन खान को एनडीपीएस (NDPS) की अलग-अलग धाराओं के तहत 3 अक्टूबर 2021 के दिन दोपहर 2 बजे गिरफ्तार दिखाया. आर्यन खान को उनकी गिरफ्तारी के बारे में बताया गया और अरेस्ट मेमो दिया गया जिस पर आर्यन खान ने साइन किया. इस गिरफ्तारी की जानकारी आर्यन ने अपने परिवार के सदस्यों को दी. इस गिरफ्तारी की रिपोर्ट एनसीबी के अधिकारी विश्व विजय सिंह ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (NCB Zonal Director Sameer Wankhede) को सौंप दी.
इसे भी पढ़ेंः-