नई दिल्ली: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की आलोचना भी कर रहे हैं. इस बीच मुंबई के डॉक्टर ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखकर कबीर सिंह के सिनेमाघरों में दिखाए जाने पर रोक की मांग की है. बोरीवली और गोरेगांव में प्रैक्टिस करने वाले डायबटीज के डॉक्टर प्रदीप हेगडे का कहना है कि फिल्म में डॉक्टरों की नकारात्मक छवि दिखाई गई है.


जिस तरह से फिल्म में डॉक्टरों की छवि दिखाई गई है उसे देखकर मुझे बहुत हैरानी हुई. ये हैरान करने वाला है. शाहीद कपूर ने ऐसे डॉक्टर का रोल किया है जो बदमाश है, औरतों को गाली देता है और गलत रास्ते पर चलने वाला है. वह न तो अपने सीनियर्स ना और ना ही अपने जूनियर्स का सम्मान करता है।'' डॉक्टर हेगडे ने अपने पत्र में इस बात पर भी हैरानी जताई है कि आखिर सेंसब बोर्ड ने फिल्म को कैसे पास कर दिया.


डॉक्टर हेगडे ने कहा कि मुझे पता है कि यह फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक है लेकिन मेरी चिंता है कि यह काल्पपनिक फिल्म असली काम की छवि को खराब कर रही है. आपको बता दें कि ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने निर्देशित किया है. संदीप ने ही 'अर्जुन रेड्डी' का भी निर्देशन किया था.