रियलस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई के चेंबूर में स्थित आरके स्टूडियो की जमीन खरीदने का ऐलान कर दिया है. एबीपी न्यूज़ संवाददाता रवि जैन ने इस संबंध में और जानकारी पाने के लिए अभिनेता रणधीर कपूर को फ़ोन‌ किया तो उन्होंने कहा कि ये सौदा छह महीने पहले ही हो चुका था. उन्होंने इस संबंध में और कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सौदे की रकम पर रणधीर कपूर ने कुछ नहीं कहा.


बताया जा रहा है कि कंपनी इस जमीन का इस्तेमाल कई प्रोजेक्ट्स के लिए करेगी. कंपनी ने कहा, ‘‘2.20 एकड़ में फैली इस परियोजना से करीब 33 हजार वर्गमीटर बेचने योग्य क्षेत्र मिलेगा जिसमें आधुनिक लग्जरी अपार्टमेंट तथा लग्जरी खुदरा क्षेत्र शामिल होंगे.’’

हालांकि कंपनी ने भी सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी. कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन फिरोजशाह गोदरेज ने कहा कि कंपनी ने चेंबूर स्थित इस ऐतिहासिक स्थल को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है.



आरके स्टूडियो को लेकर रणधीर कपूर का कहना है कि चेंबूर में स्थित यह संपत्ति उनके परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही है, क्योंकि यहां से कई दशक तक आरके स्टूडियो का परिचालन हुआ है. हमने इस संपत्ति की नई कहानी लिखने के लिए गोदरेज को चुना है.


आपको बता दें कि इस स्टूडियो को आजादी के ठीक एक साल बाद 1948 में शुरू किया था. यह स्टूडियो मुंबई के चेंबूर में स्थित है और यहां बीते समय में कई फिल्मों का निर्माण किया गया है. राज कपूर के निर्देशन में यहां बनी फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' 1985 में रिलीज हुई थी. यह 'शो मैन' द्वारा निर्देशित आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस मंदाकिनी और राज कपूर के बेटे राजीव कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे.


बता दें, आरके फिल्म्स ने बॉलीवुड को 'बरसात' (1949), 'अवारा' (1951), 'बूट पॉलिश' (1954), 'श्री 420' (1955) और 'जागते रहो' (1956) जैसी शानदार फिल्में दी हैं.