Mumbai Lok Sabha Elections 2024: शाहरुख खान ने डाला वोट, पूरी फैमिली संग पोलिंग बूथ पहुंचे सुपरस्टार
Shah Rukh Khan Casted Vote: शाहरुख खान ने लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग कर दी है. एक्टर अपनी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान, बेटे आर्यन खान और अबराम सगं पोलिंग बूथ पहुंचे थे.
![Mumbai Lok Sabha Elections 2024: शाहरुख खान ने डाला वोट, पूरी फैमिली संग पोलिंग बूथ पहुंचे सुपरस्टार Mumbai lok sabha elections 2024 Shah rukh khan gauri khan suhana khan Aryan khan casted their vote Mumbai Lok Sabha Elections 2024: शाहरुख खान ने डाला वोट, पूरी फैमिली संग पोलिंग बूथ पहुंचे सुपरस्टार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/3651740cb5b68b954d9cd5709d687a1c1716204858029646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Casted Vote: शाहरुख खान ने लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग कर दी है. सुपरस्टार ने अपनी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और बेटे आर्यन खान सगं पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उनके छोटे बेटे अबराम भी उनके साथ नजर आए.
वोटिंग के लिए शाहरुख खान बेहद कूल लुक में पहुंचे. ब्लू डेनिम, ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक सनग्लासेस पहने किंग खान काफी डैशिंग लग रहे थे. वहीं गौरी खान को ब्लू डेनिम और व्हाइट शर्ट में देखा गया. अपने लुक को गौरी ने व्हाइट स्नीकर्स और ईयररिंग्स के साथ कंपलीट किया.
ट्रेडिशनल लुक में वोट देने पहुंचीं शाहरुख की लाडली
सुहाना खान ट्रेडिशनल लुक में वोट करने पहुंचीं. ब्लू कलर के चिकनकारी कुर्ते के साथ व्हाइट प्लाजो पहने एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही थीं. वहीं आर्यन खान और अबराम भी व्हाइट टीशर्ट कैरी करते नजर आए.
इन स्टार्स ने भी दिया वोट
शाहरुख खान के अलावा कई दिग्गज स्टार्स भी वोट कर चुके हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण समेत रणबीर कपूर, संजय दत्त, श्रद्धा कपूर, शिल्पा शेट्टी, अनन्या पांडे, अर्जुन रामपाल और चंकी पांडे ने भी अपना मतदान कर दिया है. स्टार्स की पोलिंग बूथ से तस्वीरें भी सामने आई हैं.
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'डंकी' में नजर आए थे. ये फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी. वहीं अब एक्टर के पास फिल्म 'किंग' है जिसमें उनके नेगेटिव रोल निभाने की खबर हैं. 'किंग' में सुपरस्टार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ दिखाई देंगे.
सुहाना खान का डेब्यू
सुहाना खान ने पिछले साल ही बॉलीवुड डेब्यू किया है. उनकी पहली फिल्म 'द आर्चीज' थी जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. वहीं शाहरुख खान ते बेटे आर्यन खान सीरीज 'स्टारडम' का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: इस नामी एक्टर ने डाला नफरत के खिलाफ वोट! कहा- हम तो मुहब्बत करेगा!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)