इस सिनेमाघर में 'Pathaan' और DDLJ चल रही है एक साथ, फैंस बोले - 'सिर्फ शाहरुख खान ही ऐसा कर सकते हैं'
DDLJ-Pathaan Screening: मुंबई के सिंगल स्क्रीन सिनेमा मराठा मंदिर में शाहरुख खान का जश्न मनाया जा रहा है. यहां ‘पठान’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की एक साथ स्क्रीनिंग की जा रही है.
![इस सिनेमाघर में 'Pathaan' और DDLJ चल रही है एक साथ, फैंस बोले - 'सिर्फ शाहरुख खान ही ऐसा कर सकते हैं' Mumbai Maratha Mandir Pathan and DDLJ Screening together fans said Only Shah Rukh Khan can do this इस सिनेमाघर में 'Pathaan' और DDLJ चल रही है एक साथ, फैंस बोले - 'सिर्फ शाहरुख खान ही ऐसा कर सकते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/64ac281dc303c79c82ce8aa28f7850311674888429004209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DDLJ-Pathaan Screening: शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ का फीवर दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है. चार साल बाद बड़े पर्दे पर किंग खान के कमबैक का फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं और इसी के ‘पठान’ भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं मुंबई का फेमस सिंगल-स्क्रीन सिनेमा मराठा मंदिर भी पठान की रिलीज़ के जश्न में शामिल हो गया है. अब यह ‘पठान’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की एक साथ स्क्रीनिंग कर रहा है.
शाहरुख खान की मैनेजर ने शेयर की है तस्वीर
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने मराठा मंदिर के बाहर की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें ‘पठान’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ दोनों के पोस्टर लगे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'इन दो तस्वीरों के बीच.. हम सभी को संजोने का सफर रहा है. @iamsrk की जर्नी.. और अगर आपको ‘पठान’ के लिए टिकट नहीं मिलता है… तो आप जानते हैं कि क्या देखना है !!”
View this post on Instagram
पोस्ट पर फैंस बरसा रहे प्यार
इंस्टाग्राम पर ददलानी की पोस्ट पर बॉलीवुड के 'बादशाह' के कई फैंस ने प्यार बरसाया है. कनिका ढिल्लन और मनीष मल्होत्रा ने पोस्ट पर हार्ट इमोजिस पोस्ट किए हैं. वहीं एक फैन ने कमेंट में लिखा है, "यह बहुत इनक्रेडिबल, मुझे रूला रहा है. मैं डीडीएलजे के दौरान और अब पठान के लिए क्रेजनेस का एक्सपीरियंस करने के लिए बहुत खुश और आभारी हूं. कल इसे यूएस के थिएटर में देखा. यह अमेजिंग हैं. शाहरुख मैजिकल हैं और मेरे जैसे लाखों लोगों के पहले और हमेशा के लिए प्यार हैं.” एक्टर के और और फैन ने लिखा, "केवल शाहरुख खान ही ऐसा कर सकते थे ..." एक और फैन ने लिखा, "उनके कहने वालों के लिए शाहरुख को उनकी गद्दी वापस मिल गई. दोस्तों यह हमेशा उनकी थी. उन्होंने दुनिया को सिर्फ याद दिलाया.”
मराठा मंदिर में 1995 से दिखाई जा रही है DDLJ
बता दें कि मराठा मंदिर मुंबई में सिंगल-स्क्रीन सिनेमा हॉल है, जो 1995 में रिलीज़ होने के बाद से शाहरुख की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की स्क्रीनिंग कर रहा है. सिनेमा हॉल में अभी भी शाहरुख खान के फैंस फिल्म को बहुत प्यार से देखते हैं.
यह भी पढ़ें- Pathaan Worldwide Box Office Day 3: दुनियाभर में कायम है 'पठान' का जलवा, तीन में दिन 300 करोड़ के पार पहुंची कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)