नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली को अवैध शराब रखने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कल रात अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार सीनियर एक्साइज़ अफसर ने बताया कि अरमान कोहली के पास 41 से भी ज्यादा स्कॉच की बोतलें मिली हैं, जिनमें से 35 बोतलें प्राइवेट पार्टियों में इस्तेमाल हो चुकी थीं. बॉम्बे लिकर प्रोहिबिशन ऐक्ट (Bombay Liquor Prohibition Act) 1949 की धारा 63 (E) के हिसाब से इस जुर्म में दोषी पाए जाने पर अरमान कोहली को 3 महीने की जेल की सजा के साथ जुर्माना भी लग सकता है.


आपको बता दें कि कानून के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति 12 बोतल से अधिक शराब अपने पास नहीं रख सकता और यात्रा के वक्त वह अपने साथ सिर्फ दो ही बोतलें रख सकता है या ला सकता है. ये पहली बार नहीं हैं जब अरमान कोहली गलत कारणों के चलते लाइमलाइट में आए हों. पिछले दिनों अरमान कोहली पर उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने मारपीट करने का आरोप लगाया था.


अरमान नीरू के साथ पिछले तीन सालों से लिव इन रिलेशनशिप में थे. नीरु ने अपने गंभीर चोट की फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी आपबीती बताई थी. अब इस मामले में अरमान बुरी तरफ फंस सकते हैं. अरमान बिग बॉय के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. इसके साथ ही वो काजोल की बहन तनीषा के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी काफी लाइमालाइट में रहे हैं.


आपको बता दें कि अरमान ने 1992 में आई फिल्म विरोधी से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद वे दुश्मन जमाना, अनाम, कोयल, कोहरा, औलाद के दुश्मन, जुआरी, वीर, कहर, दुश्मनी जैसी फिल्मों में नजर आए। बावजूद इसके वे अपनी पहचान नहीं बना पाए.