मबंई: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बॉलीवुड ने ही बॉलीवुड पर कई सवाल उठाएं हैं. इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढने में मुंबई पुलिस जुटी है. पुलिस ने सुशांत की मौत पर ओपन इन्क्वायरी शुरू कर दी है और इस जांच में बॉलीवुड के कुछ बड़े नामों से भी पुछताछ की जाएगी. यानि जांच अब उन लोगों तक पहुंचेगी जिनका बॉलीवुड में वर्चस्व है. क्या वाक़ई सुशांत की मौत से बॉलीवुड पर उठे सवालों में कोई तथ्य है? क्या बॉलीवुड का एक काला चेहरा भी है और क्या पुलिस बॉलीवुड की इस भयानक सच्चाई का पर्दाफ़ाश कर पाएगी?
मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ गृहमंत्री अनिल देशमुख के आदेश पर सुशांत की मौत की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है. गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जांच के आदेश देते हुए कहा,''शुरुआती जांच में मौत आत्महत्या बताई गई लेकिन मीडिया से मिली जानकारी ने सुशांत की मौत पर कई सवाल खड़े किए हैं. इसलिए मुंबई पुलिस को इन आरोपों के जांच के आदेश दिए गए.''
ये टीम सुशांत के प्रोफेशनल असोसीएशन यानि जिन लोगों के साथ, बैनर के साथ सुशांत ने अबतक काम किया है उनसे भी सवाल जवाब करेगी. सुशांत ने आजतक जितने भी लोगों के साथ काम किया उनके नामों की सूची बनाई गई. सुशांत के अबतक के कॉन्ट्रैक्ट और डील के बारे में भी पुलिस जानकारी ले रही है. वहीं सुशांत के परिवार, दोस्त, मैनेजर और उनके लिए काम करनेवालों से जानकारी लेकर उन लोगों तक पहुंचने की पुलिस कोशिश में है. जिनका सुशांत से प्रोफेशनल अनबन था जैसा कहा जा रहा है. वहीं पुलिस आरोप लगानेवाले लोगों से बात कर ये जानेगी कि क्या उनके पास सुशांत के डिप्रेशन में जाने की कोई जानकारी है.
आरोप लगे रहे कि इंडस्ट्री के कुछ बड़े बैनर और बड़े लोग सुशांत के करियर में रोड़ा बन रहे थे या सुशांत के उन्होंने अकेला कर दिया था. सुशांत के भाई बिहार के बीजेपी विधायक नीरज बबलू भी अब जांच की मांग करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग की है. इसी बात की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने अपनी जांच का दायरा अब बढ़ा दिया है.
नीरज बबलू, सुशांत के भाई ने सुशांत की मौत में बॉलीवुड की राजनीति का हाथ बताते हुए कहा, ''हमें इस राजनीति के बारे में पता नहीं था, ना ये पता था कि मेरा भाई इसका शिकार हो रहा है. अगर पता होता तो हम जरुर कुछ करते.''
पुलिस ने जांच की शुरुवात की है सुशांत के नौकर और मैनेजर से पूछताछ कर. इसके बाद पुलिस डॉक्टर से पुछताछ करेगी जो सुशांत का डिप्रेशन का इलाज कर रहे थे. सुशांत जिस डॉक्टर से अपने डिप्रेशन का इलाज कर रहा थे, उनका बयान इस मामले में काफ़ी अहम साबित होगा क्योंकि सुशांत उन्हें अपने डिप्रेशन की वजह, तकलीफ़ के बारे में पुरी जानकारी दी होगी. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ाने की उम्मीद में है.
वहीं इस विषय कुछ राजनेताओें ने सीबीआई जांच की मांग की है. बीजेपी नेता राम कदम के मुताबिक़,''सुशांत के परिवारवालों को अगर मुंबई पुलिस के जांच पर भरोसा नहीं है तो सरकार को सीबीआई को जांच सौंप देनी चाहिए.''
फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, डायरेक्टर शेखर कपूर से लेकर कई बड़ी हस्तियों में सुशांत की मौत पर सवाल उठाए है. कहा जाता है कि सुशांत का एक बड़े बैनर के साथ फ़िल्म कॉन्ट्रैक्ट को लेकर विवाद चल रहा था जिसके बाद फ़िल्म इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों ने सुशांत को बैन किया जिसके बाद से सुशांत डिप्रेशन में चला गया. ऐसी कई सारी बातें सुशांत की मौत के साथ अब जोड़ी जा रही है. इन आरोपों में कितनी सच्चाई है ये जानने की कोशिश में अब मुंबई पुलिस जुट गई है.