Raj Kundra Case: राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, करोड़ों के लेनदेन से लेकर शिल्पा शेट्टी का बयान भी शामिल
मुंबई पुलिस ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्मों को बनाने और ऐप के जरिए उनको पेश करने के मामले में राज के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की है.
Raj Kundra Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुसीबतें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्मों को बनाने और ऐप के जरिए उनको पेश करने के मामले में राज के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की है.
चार्जशीट के मुताबिक़ राज कुंद्रा 5 फरवरी 2019 से 11 दिसंबर 2019 आर्म्स प्राइम में डायरेक्टर के पद पर थे. इसके साथ ही फायनेंशियल ऑडिट के दौरान पता चला की हॉटशॉट पर अक्टूबर 2019 से रेवेन्यू जनरेट हुआ है. लंदन की केनरिन कंपनी जिसके डायरेक्टर प्रदीप बक्शी है इसकी स्थापना 3 मार्च 2005 में हुई थी.
आरोपी और वीटनेस के ईमेल और कम्प्यूटर से मिली जानकारी के मुताबिक़ अगस्त 2019 से लेकर ऑक्टोबर 2019 तक गूगल से 20,24,776 रुपए मिले इसके अलावा ऑक्टोबर 2019 के बाद से गूगल से कितने पैसे मिले इसकी जानकारी नहीं मिली है. अगस्त 2019 से लेकर दिसंबर 2020 तक ऐपल से 1,16,58,925 रुपए मिले हैं
राज कुंद्रा और सौरभ कुशवाह के ईमेल के मुताबिक़ 16 नवंबर 2019 को राज कुंद्रा ने ईमेल से बताया की आर्म्स प्राइम उनके सोच के हिसाब से प्रगति नहीं कर रही. है इस वजह से वो आर्म्स प्राइम छोड़ना चाहते है. और उनके इन्वेस्टमेंट किए गए राशि 87 लाख उन्हें वापस देकर उनके शेयर वापस लेने के लिए कह रहे हैं. या फिर 87 लाख में हॉटशॉट मेरे सर्वर पर ट्रांसफ़र करने को कहा, इसके अलावा कहा की 87 लाख ऐसा ही कंपनी के अकाउंट पर कर्ज़ के रूप में रहने दो.
इसके अलावा 12 दिसंबर 2019 से 6 जनवरी 2020 के ईमेल में राज कुंद्रा और सौरभ कुशवाह के बीच हॉटशॉट ख़रीदने और बेचने को लेकर बातचीत के अंश मिले हैं.
राज कुंद्रा जब आर्म्स प्राइम में डायरेक्टर के पद पर थे तभी हॉटशॉट से रेवेन्यू जनरेट हुआ है और वो पैसे केनरिन कम्पनी के लोयस बैंक में जमा हुआ दिखाई दे रहा है. राज कुंद्रा फरवरी से लेकर दिसंबर 2019 तक आर्म्स प्राइम में डायरेक्टर के पद पर थे.
चार्जशीट में शिल्पा शेट्टी का बयान
चार्जशीट में शिल्पा शेट्टी ने अपने बयान में बताया, "राज कुंद्रा ने साल 2015 में वियान इंडस्ट्री नाम की कंपनी शुरू की इस कम्पनी में उनके 24.50 प्रतिशत शेयर हैं. इस कम्पनी में वो अप्रैल 2015 से लेकर जुलाई 2020 तक डायरेक्टर के पद पर थी इसके बाद उन्होंने अपने पर्सनल कारण से उस पद को छोड़ दिया. मुझे हॉटशॉट और बोलिफ़ेम के बारे में कुछ नहीं पता और मैं अपने काम में व्यस्त होने की वजह से मुझे नहीं पता की राज कुंद्रा क्या कर रहे थे."
ये भी पढ़ें:
बुरे वक्त में पति Raj Kundra के लिए मन्नत मांगने माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंची Shilpa Shetty