लगातार मिल रही धमकियों के बाद Salman Khan को मिली Y + कैटेगरी की सिक्योरिटी, डिप्टी CM की पत्नी की सुरक्षा भी बढ़ाई गई
Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य सरकार ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. सलमान खान को अब Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.
![लगातार मिल रही धमकियों के बाद Salman Khan को मिली Y + कैटेगरी की सिक्योरिटी, डिप्टी CM की पत्नी की सुरक्षा भी बढ़ाई गई Mumbai Police increased security of Salman Khan Actor now got Y plus category security ann लगातार मिल रही धमकियों के बाद Salman Khan को मिली Y + कैटेगरी की सिक्योरिटी, डिप्टी CM की पत्नी की सुरक्षा भी बढ़ाई गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/b9c059a249e32fd70cace1afe37366261665478228769469_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Y+Security: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान को काफी समय से धमकियां मिल रही हैं, जिसके बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया था. वहीं एक बार फिर मुंबई पुलिस ने सलमान की सिक्योरिटी और टाइट कर दी है. दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी क मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक बार फिर सलमान को धमकी दी है. ये वहीं गैंग है जो पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या का भी आरोपी है. ऐसे में राज्य सरकार एक्टर की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहती है और इसीलिए उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.
24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहेंगे सिक्योरिटी गार्ड्स
सलमान खान के अलावा महाराष्ट्र राज्य के डिप्टी सीएम और होम मिनिस्टर देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस की सिक्योरिटी में भी इजाफा किया गया है. इसी के साथ दोनों वीआईपी के सथ 4 हथियारों से लैस सिक्योरिटी गार्ड 24 घंटे रहेंगे.
सलमान खान की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस चिंतित
मुंबई पुलिस और राज्य सरकार के लिए सलमान ख़ान की सिक्योरिटी इस समय बड़ी चिंता बनी हुई है. दरअसल, लगातार दिल्ली पुलिस से सलमान ख़ान की धमकी से जुड़ी कई जानकारी मिल रही थी. इसी के साथ बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गिरफ़्तार कई आरोपियों ने भी सलमान ख़ान को लेकर कई खुलासे किए थे. वहीं सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के बयान और जांच एजेंसियों को मिले इनपुट की एक रिपोर्ट को पुलिस ने राज्य के गृह विभाग को सौंपा था. जिसके बाद सलमान ख़ान को गन लाइसेंस भी जारी किया गया था. वहीं सूत्रों ने बताया की पंजाब, दिल्ली एयर महाराष्ट्र पुलिस ने जांच में पाया था कि लोरेंस बिश्नोई और गोल्डी ब्रार सलमान ख़ान पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे.
अक्षय कुमार को X कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है
बता दें की किसी भी शख़्स को सिक्योरिटी कवर दिया जाए या नहीं इसके लिए उस स्टेट का इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट रिपोर्ट बनाता है और यह पता लगाया जाता है की उस शख़्स को कितना ख़तरा है. रिपोर्ट के आधार पर ही सिक्योरिटी दी जाती है. इसी के साथ ये भी बता दें कि महाराष्ट्र गर्वमेंट ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को X कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है. जिसके मुताबिक अक्षय कुमार को 3 पुलिस वाले तीन अलग- अलग शिफ्ट में सुरक्षा कवर देते हैं. सूत्रों ने ये भी बताया की इन सब पर होने वाला पूरा खर्च सिक्योरिटी लेने वाला शख्स ही उठाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)