बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत में ड्रग एंगल सामने आने के बाद खुलासा किया था कि बॉलीवुड में 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं. मुंबई पुलिस ड्रग मामले में चुप्पी साध के बैठी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने इसे मुंबई पुलिस का अपमान बताया था. इसके बाद दोनों की बीच इतना विवाद बढ़ गया कि महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कंगना के खिलाफ ही ड्रग मामले में जांच करने के आदेश दे दिए हैं.


कंगना रनौत के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस एक्ट्रेस के खिलाफ ड्रग्स मामले में जांच करेगी. गृहमंत्री ने एक्टर अध्ययन सुमन एक बयान को इसका आधार बताया है. अध्ययन सुमन कुछ साल पहले कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप में थे. कंगना से ब्रेकअप के बाद अध्ययन ने आरोप लगाया था कि कंगना खुद भी ड्रग्स लेती थीं और उन्हें भी ड्रग्स लेने के लिए कहती थी.


शिवसेना के दो विधायकों ने की जांच की सिफारिश


इसी बयान के आधार गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, "विधायक सुनील प्रभु और प्रताप सरनाईक इन्होंने विधानसभा में मुझे निवेदन किया. उनके उत्तर में मैंने कहा कि कंगना रनौत उसका संबंध शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन से था. अध्ययन सुमन एक इंटरव्यू में कहा कि कंगना रनौत ड्रग्स लेती थी और मुझे भी कई बार जबरन ड्रग्स देने का कोशिश किया. इस प्रकार का निवेदन हमको दोनों विधायक ने दिया. "



विधानसभा में किया जांच का निवेदन


अनिल देशमुख ने कहा, "इस बात कि पड़ताल हमारी मुंबई पुलिस करेगी. इस बात का निवेदन मैंने विधानसभा में किया." बता दे ंकि कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस की जांच पर बेबाकी से सवाल उठाए थे. इस मामले में जब ड्रग एंगल निकला, तो उन्होंने बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट के बारे में बात की और इसमें मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था. इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत के साथ उनका विवाद शुरू हो गया. अनिल देशमुख ने कंगना को मुंबई नहीं आने की धमकी दी थी.


SSR Case: रिया ने आज पहली बार कबूली ड्रग्स लेने की बात, कल NCB से साफ कर दिया था मना