मुंबई पुलिस ने यौन शोषण मामले में अनुराग कश्यप से आठ घंटे से अधिक समय तक की पूछताछ
अनुराग कश्यप ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. वे अपने दो सहयोगियों के साथ सुबह करीब 10 बजे वर्सोवा थाने में पहुंचे और वहां से शाम करीब छह बजे थाने से बाहर गए.
मुंबईः फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से अभिनेत्री पायल घोष की ओर से दर्ज कराए गए रेप के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. अधिकारी ने बताया कि अनुराग कश्यप अपने दो सहयोगियों के साथ सुबह करीब 10 बजे वर्सोवा थाने में पहुंचे. इस दौरान अनुराग हाथ में कुछ दस्तावेज लिए हुए भी दिखे. उनके वकील भी कुछ देर बाद थाने पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि फिल्मकार शाम करीब छह बजे थाने से बाहर गए.
अधिकारी ने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बाद पायल घोष की मेडिकल जांच कराई गई. अभिनेत्री ने 22 सितम्बर को वर्सोवा थाने में कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि कश्यप ने 2013 में उनके साथ रेप किया था. अनुराग कश्यप ने सभी आरोपों से इंकार किया है.
पुलिस ने कश्यप के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(I) (बलात्कार) ,354 (लज्जा भंग करने के उद्देश्य से महिला पर हमला), 341 (सदोष अवरोध) और 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना) के तहत मामला दर्ज किया है.
पायल घोष ने मंगलवार को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की अपील की थी.
यह भी पढ़ें-
सुहाना खान के बाद अब Chitrangada Singh ने भी रंगभेद को लेकर की बात
'Zindagi Na Milegi Dobara' में सपोर्टिंग एक्टर की सूची में शामिल होने पर Abhay Deol ने निकाली भड़ास