मुंबई: अभिनेता-लेखक जीशान कादरी पर 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज
जीशान Friday to friday एंटरटेनमेंट नाम की एक कंपनी चलाते हैं. इसी कंपनी पर 1.5 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा है. इस मामले पर जीशान कादरी की ओर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जीशान हाल ही में बिच्छू का खेल नाम की वेब सीरीज़ में नजर आए थे.
![मुंबई: अभिनेता-लेखक जीशान कादरी पर 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज Mumbai Police register FIR against actor & writer Zeishan Quadri मुंबई: अभिनेता-लेखक जीशान कादरी पर 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/02222739/Zeishan-Quadri.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: मुंबई पुलिस ने अभिनेता और लेखक जीशान कादरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. यह केस एक को प्रोड्यूसर की शिकायत पर दर्ज किया गया है. प्रोड्यूसर ने आरोप लगाया है कि जीशान कादरी ने वेब सीरीज के लिए 1.5 करोड़ रुपये लिए. इसके बाद कोई वेब सीरीज ना बना कर धोखा दिया.
जीशान के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. बता दें कि जीशान Friday to friday एंटरटेनमेंट नाम की एक कंपनी चलाते हैं. इसी कंपनी पर 1.5 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा है.
जानकारी के मुताबिक जीशान के साथ उनकी एक महिला सहकर्मी पर भी आरोप लगे हैं. फिलहाल एफआईआर में सिर्फ जीशान का नाम है. इस मामले पर जीशान कादरी की ओर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जीशान हाल ही में बिच्छू का खेल नाम की वेब सीरीज़ में नजर आए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)