बॉलीवुड सेलिब्रिटी और फैशन डिजाइनर Archana Kochhar के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला किया दर्ज, जानें क्या है मामला
FIR against Fashion Designer Archana Kochhar: मुंबई की जुहू पुलिस ने सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर समेत दो लोगो के खिलाफ FIR दर्ज की है. खबर है कि ये शिकायत प्रिया जेटली ने दर्ज की है.
![बॉलीवुड सेलिब्रिटी और फैशन डिजाइनर Archana Kochhar के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला किया दर्ज, जानें क्या है मामला Mumbai Police registered FIR against Celebrity fashion designer Archana Kochhar ann बॉलीवुड सेलिब्रिटी और फैशन डिजाइनर Archana Kochhar के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला किया दर्ज, जानें क्या है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/1be802ae61d21d7034949626da1f8d8d1714922759306950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIR against Fashion Designer Archana Kochhar: मुंबई के जुहू पुलिस ने सेलिब्रिटीज फैशन डिजाइनर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उनके साथ दो और लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज है. सूत्रों के मुताबिक, ये मामला अर्चना कोचर की ननद प्रिया जेटली से जुड़ा है और उन्होंने ही FIR भी दर्ज कराई है.
एबीपी न्यूज के पास मौजूद FIR कॉपी के मुताबिक, प्रिया जेटली ने पुलिस को दिये अपने बयान में आरोप लगाया है कि 28 अप्रैल की सुबह साढ़े दस बजे के आस-पास उनके भाई राजीव कोचर जुहू के उस घर पर आए जिसे उनके पिता ने प्रिया को गिफ्ट में दिया था. वो उस घर पर सामान लाने लगे और इसके बाद घर में खूब घमासान हुआ.
प्रिया जेटली के FIR दर्ज करवाते समय कहा, 'राजीव ने मुझे कहा तू यहां से जा जिसपर मैंने कहा कि यह घर मेरा है इस घर को पापा ने मुझे दिया है. जिसके बाद राजीव ने अपनी पत्नी अर्चना कोचर को फोन किया और कहा कि मैं (प्रिया) यहाँ पर है, उसके कुछ समय बाद अर्चना की नगमा नाम की बाउंसर को घर बुलाया.
View this post on Instagram
अर्चना कोचर को लेकर क्या हैं प्रिया जेटली के दावे?
प्रिया ने आगे दावा किया है, 'नगमा ने मेरा हाथ पकड़कर कहा कि तू निकल यहां से, इसके बाद जब मैंने बाहर जाने से इंकार किया और सोफा पकड़कर बैठ गई तब नगमा ने मेरे साथ मारपीट की और मेरे बाल खींचे. वो मेरा गाउन और ओढ़नी पकड़कर भी मुझे बाहर करने के लिए जोर देने लगी. इसकी वजह से मेरा गाउन फट गया फिर भी मैं सोफा पकड़कर बैठी रही और वो मुझे मारती रही. तभी राजीव जोर जोर से चिल्ला रहा था को प्रिया को बाहर निकालो.'
प्रिया ने आगे बताया, 'इसके बाद जब मेरा वॉचमैन गोविंद वहां आया तब राजीव ने उसे जाने के लिया कहा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. फिर मैंने 112 पर कॉल कर पुलिस की मदद मांगी और जब पुलिस आई तब राजीव ने दरवाजा खोला, फिर पुलिस मुझे जुहू पुलिस स्टेशन लेकर गई, जहां मैंने शिकायत दर्ज कराई है.'
प्रिया की शिकायत के आधार पर जुहू पुलिस ने अर्चना कोचर, राजीव कोचर, और नगमा के ख़िलाफ़ IPC की धारा 354, 341, 325 और 34 के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. असली मामला क्या है अब पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)