Salman Khan Security: ABP न्यूज़ पर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद मुंबई पुलिस हुई एक्टिव, सलमान खान की सुरक्षा का रिव्यू शुरू
Salman Khan: एबीपी न्यूज पर इंटरव्यू के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सलमान खान को दी गई धमकी के बाद मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई है. मुंबई पुलिस ने सलमान ख़ान की सुरक्षा का रिव्यू शुरू किया है.
![Salman Khan Security: ABP न्यूज़ पर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद मुंबई पुलिस हुई एक्टिव, सलमान खान की सुरक्षा का रिव्यू शुरू Mumbai Police Review Salman Khan Security After ABP News Operation Durdant Lawrence Bishnoi Interview Salman Khan Security: ABP न्यूज़ पर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद मुंबई पुलिस हुई एक्टिव, सलमान खान की सुरक्षा का रिव्यू शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/8cc3a105a4c33e36b36fe2cf95f268ef1678868217687209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Security: एबीपी न्यूज को जेल से दिए लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से माफी मांगने या 'परिणाम भुगतने के लिए तैयार' रहने की धमकी दी थी. इंटरव्यू के दौरान बिश्नोई ने कहा था, 'वह जल्द या बाद में उनकी ईगो तोड़ देगा.' वहीं मुंबई पुलिस ने ABP न्यूज़ पर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू का संज्ञान लिया है. इसी के साथ मुंबई पुलिस ने सलमान ख़ान की सुरक्षा का रिव्यू शुरू किया है. रिव्यू के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती हैं.
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा सलमान खान मांगे माफी
बता दें कि सलमान खान को मारने की धमकी को लेकर पूछे गए सवाल के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि सलमान खान के काले हिरण को मारने के मामले में हमारा समाज एक्टर से नाराज है. वह या तो लोगों से आकर माफी मांग लें. नहीं तो उसका भी ठोस जवाब दिया जाएगा.
सलमान के लिए बचपन से भरा है गुस्सा
लॉरेंस ने कहा एक्टर ने हमारे समाज से अब तक माफी नहीं मांगी है. मेरे मन में उनके लिए बचपन से गुस्सा भरा है. कभी न कभी हम उनकी ईगो जरूर तोड़ देंगे. उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी होगी. उन्होंने हमारे समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किए थे. हम सलमान खान को शोहरत के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेंगे.
सलमान खान को गन लाइसेंस भी किया गया था जारी
बता दें कि पिछले साल अगस्त में मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सेल्फ प्रोटेक्शन के लिए गन लाइसेंस भी जारी किया था. धमकियों के बाद, सलमान को कथित तौर पर पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र सरकार द्वारा Y + सुरक्षा कवर दिया गया था. इसका मतलब है कि उनके पास हर समय चार सशस्त्र सुरक्षाकर्मी होंगे.
ये भी पढ़ें:- Alia Bhatt Birthday Plans: शादी के बाद आलिया भट्ट के बर्थडे को खास बनाना चाहते हैं Ranbir Kapoor, बनाया ये शानदार प्लान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)