Mumbai Police Safety Campaign: भारतीय सिनेमा के दमदार फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' खूब पसंद की गई है. 1 मई को नेटफ्लिक्स पर आई इस वेब सीरीज ने ओटीटी पर धमाल मचा दिया. सोशल मीडिया पर हर तरफ सिर्फ 'हीरामंडी' के ही चर्चे हैं और अब इसपर मुंबई पुलिस की भी नजर पड़ गई है. मुंबई पुलिस ने सेफ्टी कैंपेन के तहत कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो फनी भी हैं और जरूरी भी हैं.
जब पूरी दुनिया 'हीरामंडी' की बात कर रही है, तो मुंबई पुलिस क्यों पीछे रहे. मुंबई पुलिस अपने सेफ्टी कैंपेन में 'हीरामंडी' का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है.
'हीरामंडी' के तर्ज पर मुबंई पुलिस का सेफ्टी कैंपेन
मुंबई पुलिस ने तीन तस्वीरें शेयर किया है जिसमें अलग-अलग तरह की बातें लिखी हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'आजादी शौक नहीं है नवाब साहब, नियम कभी ना तोड़ने की जंग है.' इसी के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें सेफ्टी कैंपेन को लेकर अलग-अलग बातें लिखी हैं.
इसमें एक तस्वीर में लिखा, 'एक बार देख लीजिए, दीवाना बना दीजिए, चालान काटने के लिए, तैयार हैं हम तो हेलमेट पहन लीजिए.' वहीं दूसरी तस्वीर में लिखा, 'पुराने पासवर्ड दोहराए नहीं जाते, भुला दिए जाते हैं.' वहीं तीसरे पोस्ट में लिखा है, 'ओटीपी बताने और बर्बाद होने के बीच कोई फर्क नहीं होता.'
बता दें, क्रिटिक्स और दर्शकों के साथ साथ दुनिया भर के लोग 'हीरामंडी' की शानदार विजुअल्स, जबरदस्त कहानी और दमदार एक्टिंग के लिए तारीफ कर रहे हैं. क्रिटिक्स का कहना है कि संजय लीला भंसाली ने "हीरामंडी" में प्रामाणिकता और भव्यता के साथ एक युग को फिर से बनाने का शानदार काम किया गया है. जैसा कि हर जगह लोग 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' को पसंद कर रहे हैं, इससे यह साफ है कि भंसाली का नया काम एक मास्टरपीस है जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: इन 8 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड, लिस्ट में शाहरुख खान से आमिर खान तक की फिल्म शामिल