मुंबई पुलिस ने तनुश्री-नाना मामले की जांच शुरू की
यह मामला तब सामने आया था जब तनुश्री ने साल 2008 में नाना के जरिए किए गए यौन शोषण के बारे में बात मीडिया के सामने रखी थी.
मुंबई: मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी के संबध में अपनी जांच शुरू कर दी है. तनुश्री ने नाना के खिलाफ साल 2008 में एक फिल्म के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 353 और 503 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
तनुश्री के वकील नितिन सत्पुते ने कहा, "हमने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, फिल्म निर्माता समी सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग का नाम शामिल है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. इन लोगों को पुलिस के सामने उपस्थित होना है और यदि ऐसा नहीं होता है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
एक्ट्रेस की सुरक्षा को लेकर पूछे गए प्रश्न पर सत्पुते ने कहा, "तनुश्री को पुलिस सुरक्षा प्रदान कर रही है. इसके साथ वो जिस इमारत में रहती हैं, वहां भी सुरक्षा प्रदान की गई है."
#MeToo: एक्टर से लेकर सिंगर और राइटर तक, इन लोगों पर लग चुके हैं हैरेसमेंट के संगीन आरोप
यह मामला तब सामने आया था जब तनुश्री ने साल 2008 में नाना के जरिए किए गए यौन शोषण के बारे में बात मीडिया के सामने रखी थी. दो हफ्ते पहले उन्होंने यौन उत्पीड़न के खिलाफ वैश्विक स्तर पर चल रही मुहिम #MeToo Movement के तहत अपना अनुभव साझा किया था.
नाना पाटेकर पर गिरफ्तारी की तलवार, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की शिकायत पर FIR दर्ज
एक्ट्रेस ने कहा कि यहां फिल्मस्तान स्टूडियो में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक डांस की शूटिंग के दौरान अभिनेता ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.