सुशांत सिंह मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद को पूछताछ के लिए समन किया है. राजीव मसंद पर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों की नेगेटिव रेटिंग देने का आरोप है. बीते दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री से कई लोगों को समन किए जाने चाहिएं. उन्होंने ये भी कहा कि सुशांत सिंह की फिल्मों को खराब रेटिंग दी जाती रही है.
नेगेटिव पब्लिसिटी से परेशान थे सुशांत
मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच में जुटी है और अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में डॉक्टरों ने बताया कि सुशांत मीडिया, सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में मिल रही नेगेटिव पब्लिसिटी, ख़बरों या चर्चाओं से अक्सर परेशान हो जाते थे.
पुलिस जांच में पता चला है कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालयन की ख़ुदकुशी के बाद सुशांत इस बात को सोच कर परेशान हो रहे थे कि अब मीडिया, सोशल मीडिया और इंडस्ट्री दिशा की मौत के साथ उनका नाम जोड़ेगी, जिस तरह #मीटू के समय में उनपर झूठे आरोप लगाए गए थे.
सुशांत उनपर लगे #मीटू के आरोपों से निराश थे. उन आरोपों को सोशल मीडिया में खुद उछाला गया, सच्चाई बाद में बाहर आई, लेकिन तब तक ये आरोप सुशांत की ज़िंदगी में एक गहरी चोट करके गए थे, ऐसा पुलिस को डॉक्टर और उनके दोस्तों से की गई पूछताछ में पता चला है.