नई दिल्ली: रोड पर ड्राइव करते हुए अक्सर हम और आप कई नियम तोड़ देते हैं जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस नियमों के उल्लघंन की एवज में हमसे चालान वसूलती है. लेकिन सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि स्टार्स भी अक्सर ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करते हैं और इनमें से कुछ स्टार्स तो ऐसे भी हैं जो चालान तक नहीं भरते.
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से अभी करीब 119 करोड़ की रकम वसूलनी है. मुंबई पुलिस द्वारा जारी एक लिस्ट में नियमों को तोड़ने और उसे लेकर भेजे जाने वाले चालानों का भुगतान नहीं किया है. इस लिस्ट में कुछ बॉलीवुड स्टार्स के नाम भी सामने आए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में अर्जुन कपूर और कपिल शर्मा के नाम भी शामिल हैं. हालांकि इस लिस्ट में सलमान खान का नाम नहीं है लेकिन इसमें उनके परिवारवालों से जुड़ी कुछ गाड़ियों की डिटेल्स हैं. इस लिस्ट में एक गाड़ी शामिल है जो सलमान खान के भाई अरबाज खान के प्रोडक्शन हाउस के नाम पर रजिस्टर है. इस कार का जनवरी से जुलाई के बीच ओवरस्पीडिंग के चलते करीब 4000 से ज्यादा का चालान कटा है जो कि अभी बकाया है.
वहीं, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के नाम पर करीब 2000 का चलान बकाया है. इसके अलावा अर्जुन कपूर पर तीन बार कानून तोड़ने को लेकर चालान थे. जिन्हें पिछले हफ्ते ही भरा गया है.
सलमान के परिवार सहित ये स्टार्स पकड़े गए तोड़ते हुए नियम, ट्रैफिक पुलिस ने थमाया चालान
एबीपी न्यूज़
Updated at:
12 Aug 2018 01:17 PM (IST)
रोड पर ड्राइव करते हुए अक्सर हम और आप कई नियम तोड़ देते हैं जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस नियमों के उल्लघंन की ऐवज में हमसे चालान वसूलती है. लेकिन सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि स्टार्स भी अक्सर ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करते हैं और इनमें से कुछ स्टार्स तो ऐसे भी हैं जो चालान तक नहीं भरते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -