मुंबई पुलिस ने यश राज फिल्म्स से सुशांत सिंह राजपूत के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी
मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की अब प्रोफेशनल दुश्मनी के नजरिए से भी जांच कर रही है. इसके लिए उन्होंने यश राज फिल्म्स से सुशांत सिंह के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से मुंबई पुलिस उनकी मौत की सही वजह को ढूंढ़ने में लगी है. हालांकि उनकी प्रोविजनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें कहा गया था कि उनकी मौत फांसी की वजह से दम घुटने से हुई. अब मुंबई पुलिस उनके आत्महत्या के कदम उठाने की वजहों का पता लगा रही है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई पुलिस से उनकी मौत के प्रोफेशनल कारणों का पता लगाने का भी आदेश दिया है.
इसके बाद मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनी में से एक यश राज फिल्म्स को एक पत्र लिखा है, जिसमें कंपनी से सुशांत सिंह राजपूत के साथ साइन हुए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी गई है. मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन टीम जानना चाहती है कि सुशांत सिंह राजपूत के यश राज फिल्म्स के साथ क्या कॉन्ट्रैक्ट थे और सुशांत ने कितनी फिल्में उनके साथ की. सुशांत सिंह ने यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन के साथ दो फिल्में की थी.
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को सुशांत सिंह की पीआर मैनेजर राधिका निहलानी और पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी के बयान दर्ज किए थे. अधिकारी ने बताया कि श्रुति मोदी ने राजपूत के साथ जुलाई 2019 और इस साल फरवरी के बीच काम किया. श्रुति मोदी ने ब्रांद्रा पुलिस स्टेशन में बताया कि राजपूत एक कंपनी रजिस्टर करवाने वाले थे. इस कंपनी का नाम नेशन इंडिया फोर वर्ल्ड रखा गया था, जिसके तहत राहत कार्य और पेड़-पौझे लगाने जैसे सामाजिक कार्य करने वाले थे.
कंपनी खोलना चाहते थे सुशांत
श्रुति ने आगे बताया कि इसके अलावा वह एक और कंपनी खोलना चाहते थे, जोकि वर्चुअल रियलिटी कंटेंट पर काम करती थी. इस कंपनी का नाम विविड रेज रियलिस्टिक रखा गया था. फिल्म के अलावा उनके पास कई तरह के काम करने के आइडिया थे.
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को लेकर बोले अभय देओल- अवॉर्ड शोज में फरहान और मुझे किया गया नजरअंदाज