नई दिल्ली: बॉलीवुड के मेगास्टर अमिताभ बच्चन को 'दादा साहेब फाल्के' पुरस्कार के लिए चुने जाने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी. लेकिन मुंबई पुलिस के बधाई देने के अंदाज ने सबको प्रभावित किया है. मुंबई पुलिस ने सेंस ऑफ ह्यूमर और क्रिएटिविटी के साथ, 1973 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जंजीर' के अमिताभ के किरदार 'इंस्पेक्टर विजय' चरित्र का जिक्र करते हुए ट्विटर पर एक मीम शेयर किया. अपने बधाई वाले ट्वीट में मुंबई पुलिस ने पीढ़ियों के लिए सबसे सदाबहार, ऊर्जावान और प्रेरणादायक आइकन होने के लिए अमिताभ को सलाम किया.


मुंबई पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, "दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई इंस्पेक्टर विजय. हम आपको पीढ़ियों के लिए सबसे सदाबहार, ऊर्जावान और प्रेरणादायक आइकन बनने के लिए सलाम करते हैं".





गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन को इससे पहले कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. उन्हें साल 1984 में पद्म श्री, साल 2001 में पद्म भूषण और साल 2015 में पद्म विभूषण दिया गया. भारतीय सिनेमा के जनक ढुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर यह पुरस्कार दिया जाता है जिसकी स्थापना 1969 में की गयी थी और उसी साल बच्चन ने 'सात हिंदुस्तानी' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था. 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार' को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है.


यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी ने 'फोर डी' फैक्टर से सुनाई ग्रोथ की कहानी, निवेशकों को दिया भारत आने का न्यौता


भगोड़ा मेहुल चोकसी भारत के हवाले होगा, ABP न्यूज़ से बोले एंटीगुआ के पीएम- हम प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार