अश्लील वीडियो मामले में नामी एक्ट्रेस व मॉडल पुलिस की राडार पर, एक्ट्रेस सागरिका ने सुनाई रैकेट के ट्रैप की कहानी
वेब सीरीज में काम देने के नाम पर कुछ लोग अश्लील वीडियो रैकेट चला रहे थे. इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने एक अभिनेत्री समेत 9 लोगो को गिरफ्तार किया है. इन 9 लोगो में उमेश कामत नाम का एक व्यक्ति भी है. उमेश शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के लिए काम करता था.
मुंबईः अश्लील वीडियो रैकेट मामले में मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने अभिनेत्री गहना वशिष्ट सहित 9 लोगो को गिरफ्तार किया है. इन 9 लोगो में उमेश कामत नाम के शख्स को भी पकड़ा है. उमेश कामत, नामी बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के लिए काम करता था. मुंबई की एक्टर मॉडल सागरिका शोना सुमन ने उमेश कामत पर बेहद गंभीर आरोप लगाए और इस रैकेट का सूत्रधार एक नामी बिज़नेसमैन को बताया है.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में एक्टर मॉडल सागरिका शोना सुमन ने बताया की, 'उमेश कामत ने पिछले साल 2020 के अगस्त महीने में वेब सीरीज में काम देने के लिए बुलाया था. लॉकडाउन के चलते उमेश कामत ने वीडियो कॉल पर ऑडिशन देने के लिए कहा. वीडियो कॉल के दौरान 3 लोग मौजूद थे जिसमें से एक ने अपना चेहरा छिपा रखा था. उमेश ने वीडियो कॉल पर नग्न होकर ऑडिशन देने को कहा.
मॉडल के मुताबिक उमेश कामत ने कहा की बोल्ड सीन वेब सीरीज की डिमांड है. वीडियो कॉल पर न्यूड होने की डिमांड को सागरिका ने मना कर दिया. अभिनेत्री का दावा है कि उमेश कामत ने राज कुंद्रा की फ़िल्म में काम करने का ऑफर दिया और वीडियो कॉल पर ऑडिशन के दौरान एक व्यक्ति अपना चेहरा छिपा रहा था जो राज कुंद्रा हो सकता है.
एक्टर मॉडल सागरिका शोना सुमन ने बताया की, फिल्मों में काम तलाशने आई लड़कियों को बोल्ड सीन शूट के नाम पर अश्लील फिल्मों में काम कराया जाता है. लड़कियों को 20-30 मिनट की अश्लील फिल्म के लिए पैसे दिए जाते है. उमेश कामत की गिरफ्तारी के बाद समझ आया कि यह बड़ा रैकेट है.
एक्टर मॉडल सागरिका शोना सुमन ने राज कुंद्रा पर बेहद गंभीर आरोप लगाए है. सागरिका ने बताया की, राज कुंद्रा के अलग अलग एडल्ट वेबसाइट चलते है जिसे उमेश कामत संभलता था. एक्टर मॉडल सागरिका शोना सुमन द्वारा लगाए आरोपो पर एबीपी न्यूज़ ने राज कुंद्रा का पक्ष जानने के लिए राज कुंद्रा और उनकी टीम से संपर्क किया लेकिन अभी तक राज कुंद्रा या उनकी टीम की तरफ से पक्ष सामने नहीं आया है.
लाल किला हिंसाः दीप सिद्धू के खिलाफ टेक्निकल एविडेंस जुटा रही है क्राइम ब्रांच
काला हिरण केस: जोधपुर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट से सलमान खान को मिली बड़ी राहत