राज कुंद्रा की एंटीसिपेटरी बेल एप्लिकेशन पर सेशन कोर्ट सोमवार को अपना निर्माण देगी. महाराष्ट्र सायबर भी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर चल रहे अश्लील वीडीओ और वेब सीरिज़ से सम्बंधित एक मामले की जाँच कर रही है. ये मामला 2020 का है.
इस मामले में हाट्शॉट भी एक आरोपी है इसी मामले में कुंद्रा ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल एप्लिकेशन फ़ाइल की थी. इस पर दो अगस्त को मुंबई सेशन कोर्ट अपना फैसला देगी.
आपको बता दें कि यह मामला और मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रोपर्टी सेल वाला मामला अलग है.
महाराष्ट्र साइबर ने कथित तौर पर अश्लील वीडिओ दिखाने के लिए एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी सहित विभिन्न ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों के निदेशकों या मालिकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज की गई थी.
महाराष्ट्र साइबर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ALT Balaji, Hotshot, Flizmovies, Feneo, Kukoo, Neoflix, Ullu, Hotmasti, Chikooflix, Primeflix, Wetflix जैसी वेबसाइटों और OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता और अश्लील वीडिओ पाए गए थे जिसके बाद उनके निदेशकों या मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
जेल में है राज कुंद्रा
आपको बता दें कि अभी पॉर्न वीडियो बनाने के मामले में राज कुंद्रा जेल में हैं. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की है. पुलिस ने कहा है कि अब तक हुई पूछताछ के आधार पर शिल्पा की संलिप्तता नहीं सामने आई है.
यह भी पढ़ें
Spotted: मलाइका अरोड़ा का मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा खूबसूरत अंदाज, यहां देखिए शानदार तस्वीरें