Obscenity Case Against Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार शिल्पा शेट्टी अपने ऊपर चल रहे एक कानूनी मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. ये मामला साल 2007 का है जब एक इवेंट में हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे (Richard Gere) ने शिल्पा को उनकी इजाजत के बिना सरेआम किस कर दिया था. इस मामले को लेकर उन पर अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज किया गया था. अब इसी मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी कोर्ट पहुंची हैं और उन्होंने इसे खारिज करने की मांग की है.
शिल्पा शेट्टी द्वारा कोर्ट में दायर की याचिका में कहा गया है "कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा मूल शिकायतकर्ता के हाथों दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही और उत्पीड़न का शिकार है. प्रतिवादी एक स्थापित कलाकार है और उसने हमेशा अपने सार्वजनिक जीवन और निजी जीवन में जिम्मेदारी से काम किया है."
जनवरी में कोर्ट ने किया था बरी
इस मामले में इसी साल जनवरी में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी को बरी कर दिया था. अपने फैसले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने शेट्टी को 2007 में राजस्थान के अलवर में उनके खिलाफ दर्ज एक आपराधिक मामले से मुक्त कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह मामला 2017 में मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया था. जनवरी में, मजिस्ट्रेट ने कहा, "मैं संतुष्ट हूं कि वर्तमान आरोपी यानी शिल्पा शेट्टी के खिलाफ आरोप निराधार हैं." अब इस मामले को लेकर अलवर पुलिस ने शिल्पा को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ अपील दायर की है.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने 2007 में राजस्थान में एड्स जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया था. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी), मुंडावर की अदालत में अश्लीलता और आपराधिक साजिश के लिए एक शिकायत दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें : Kiara Advani से लेकर Shilpa Shetty और अक्षय कुमार तक, इन सितारों ने बदल लिया था अपना नाम