मुंबई: सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स का कनेक्शन सामने आने के बाद दिल्ली की NCB की टीम मुंबई में लगातार ऑपरेशन कर रही है. NCB के निशाने पर वो ड्रग्स माफिया है, जो बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करते हैं. NCB की टीम अब मुंबई में मौजूद उन ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा कसने जा रही है, जो खासतौर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच ड्रग्स सप्लाई करते हैं. यही वजह है कि बॉलीवुड का एक बड़ा ड्रग्स सप्लायर NCB की रडार पर है, जिसका नाम है फारुख शेख उर्फ फारुख बटाटा.
दरअसल, मुंबई में ड्रग्स के सिंडिकेट का बहुत बड़ा नाम है फारुख बटाटा. फारुख की जिंदगी की शुरुआत मुंबई में आलू बेचने से हुई, जिससे मुंबई की भाषा में बटाटा कहते हैं. फारूक पहले आलू बेचता था, लेकिन रातो-रात पैसा कमाने की चाहत में उसने चीटिंग का धंधा शुरू किया और अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के संपर्क में आया. फारुख आज की तारीख में मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर है.
NCB के सूत्रों की मानें तो इसकी हाई प्रोफाइल लोगों के बीच अच्छी पैठ है. ये मुंबई की लगभग हर बार, बड़ी पार्टी में ड्रग्स सप्लाई करता है. फारुख के दो बेटे हैं सैफ और शादाब. यह दोनों भी ड्रग्स के धंधे से ही जुड़े बताए जाते हैं. NCB की टीम फारुख की तलाश में छापेमारी कर रही है. फारुख की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड और ड्रग्स कनेक्शन का बड़ा पर्दाफाश होने की उम्मीद है. इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम भी एक शख्स की तलाश कर रही है, जिसका नाम है सुवेद लोहिया बताया जा रहा है. इसके रिया से कनेक्शन की जांच हो रही है. हालांकि, लोहिया का सीधा ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल होने का कोई कनेक्शन अभी तक सामने नहीं आया है. सुवेद लोहिया सुशांत केस में तब सुर्खियों में आया जब रिया इसकी कार से ईडी दफ्तर पर पहुंची थी.
इतना ही नहीं NCB की टीम ने कई और ड्रग्स माफियाओं की फेहरिस्त तैयार की है. LSD और कोकीन की सप्लाई करने वाला बकुल चंदेरिया भी NCB की लिस्ट में शामिल है. बकुल मुंबई के फिल्मी सर्किल में ड्रग्स सप्लाई करने वाला बहुत पुराना नाम है. बकुल को मुंबई क्राइम ब्रांच ने साल 2012 में जुहू की एक पार्टी से गिरफ्तार किया था, उस पार्टी में बॉलीवुड स्टार भी शामिल थे.