Mumtaz Birthday: 60 और 70 के दशक में बॉलीवुड में अपने नाम और काम की चमक बिखेरने वाली दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज अपना 77वां जनदिन मनाने जा रही हैं. मुमताज किसी पहचान की मोहताज नीं हैं. एक समय था जब आम फैंस के साथ ही बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स मुमताज की खूबसूरती पर फिदा थे.


मुमताज ने बॉलीवुड में कम समय में ही बड़ा और ख़ास नाम कमा लिया था. शादी के बाद वे बॉलीवुड से दूर हो गई थीं लेकिन इससे पहले उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. मुमताज का जन्म 31 जुलाई 1947 को मुंबई में हुआ था. आइए आपको एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.


बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया काम, 16 की उम्र में लीड एक्ट्रेस के रुप में डेब्यू






मुमताज की मां और चाची बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट के रुप में काम करती थीं. ऐसे में मुमताज का भी लगाव फिल्मी दुनिया की ओर था. उन्होंने 12 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया. वहीं 16 साल की उम्र में उनका लीड एक्ट्रेस के रुप में डेब्यू दारा सिंह के साथ फिल्म 'फौलाद' से हुआ था. ये फिल्म साल 1963 में रिलीज हुई थी.


मुमताज-दारा सिंह ने 16 फिल्मों में किया काम, 12 रही हिट


मुमताज ने सबसे ज्यादा फिल्में दिग्गज एक्टर और पहलवान रहे दारा सिंह के साथ की थी. शुरुआती दौर में मुमताज के साथ जब कोई एक्टर काम करने को तैयार नहीं रहता था तब दारा सिंह उनका सहारा बने थे. एक बार एक इंटरव्यू में मुमताज ने कहा था कि मेरे करियर में दारा सिंह का बड़ा हाथ रहा है. उन्होंने मेरे साथ उस समय फिल्में की जब कोई मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं था.


'फौलाद' के बाद मुमताज और दारा सिंह ने ढेरों फिल्मों में काम किया. बता दें कि दोनों दिग्गज कलाकार एक साथ 16 फिल्मों में देखने को मिले थे. दोनों की जोड़ी दर्शकों ने खूब पसंद की. मुमताज और दारा की 16 में से 12 फिल्मे हिट साबित हुई थी


राजेश खन्ना संग भी हिट रही मुमताज की जोड़ी






मुमताज को अपने करियर में दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना संग काम करने का भी मौका मिला था. मुमताज की जोड़ी बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना के साथ भी खूब जमी. दोनों दिग्गजों ने साथ में 'आपकी कसम', 'दुश्मन', 'दो रास्ते', 'सच्चा- झूठा' और 'रोटी' जैसी फिल्में दी थी.


1974 में हिंदू बिजनेसमैन से की थी शादी


मुमताज ने अपने करियर के पीक पर साल 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी रचाकर बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. शादी के बाद मुमताज और मयूर दो बेटियों नताशा माधवानी और तान्या माधवानी के पैरेंट्स बने. 


यह भी पढ़ें: Angelina Jolie और Brad Pitt के 20 साल के बेटे Pax का एक्सीडेंट, अस्पताल में किया गया भर्ती, जानें अब कैसी है हालत