नई दिल्ली: 70-80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मुमताज की मौत की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इन्हीं खबरों पर सफाई देने के लिए खुद अभिनेत्री को सामने आकर अपने जीवित होने का सबूत देना पड़ा है. मुमताज का एक वीडियो उनकी बेटी तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में मुमताज अपने फैंस का उनके प्यार के लिए शुक्रिया अदा करती दिख रही हैं तो साथ ही इंटरनेट पर वायरल हो रही खबरों को झूठा भी बता रही हैं.


वीडियो में उन्होंने कहा, ''मुझे ये देखकर और जानकर बुहत खुशी हुई कि आप सब लोग मुझे लेकर इतने परेशान थे. मैं खुद को बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे आज भी लोगों का इतना प्यार मिल रहा है. आखिर कितने लोगों को मिलता है ये. आप लोग मेरे लिए परेशान मत होइए मैं बिल्कुल ठीक हूं, मेरी सेहत ठीक है, मेरे बच्चे मेरा बहुत खयाल रखते हैं और मैं बिल्कुल भी अकेली नहीं हूं जैसा कि पेपर्स में लिखा जा रहा है.''


आपको बता दें कि इससे पहले उनकी बेटी ने भी एक वीडियो पोस्ट कर मुमताज की स्वस्थ होने की जानकारी दी थी. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो में तान्या अपनी मम्मी के बारे में बात करते हुए कह रही हैं, "मेरी मम्मी को कुछ भी नहीं हुआ है और उनकी तबीयत को लेकर जो भी खबरें आ रही हैं वो केवल अफवाह है. लोग इस अफवाह पर ध्यान ना दें."

इतना ही नहीं तान्या ने वीडियो में ये भी कहा कि वो अपनी मां को थोड़ी देर में शॉपिंग पर लेकर जा रही हैं, उन्हें अपने गार्डन के लिए पौधे लेने हैं और वो मुमताज के फैन्स के लिए उनकी ताजा तस्वीरें भी साझा करेंगी. इसके बाद तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुमताज की तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें मुमताज एकदम स्वस्थ लग रही हैं. मुमताज ने इन तस्वीरों मे काले रंग की जीन्स और कलरफुल कुर्ता पहना है और हमेशा की तरह मुस्कुराती नजर आ रही हैं. तान्या ने लोगों से अपील की कि वो इस तरह की बातों पर ध्यान न दें और कामना करें कि मुमताज हमेशा स्वस्थ रहें.