Mumtaz Rajesh Khanna Bonding: जब मुमताज़ की शादी की खबर सुन राजेश खन्ना का हआ ऐसा हाल, कहा था- मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया
Actress Mumtaz Rajesh Khanna Bonding: मुमताज बॉलीवुड की एक बहुत बड़ी स्टार रह चुकी हैं. सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी खूब हिट हुई. उनकी शादी से काका का दिल टूट गया था.
Actress Mumtaz Rajesh Khanna Bonding: बचपन से ही बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखने वाली फिल्म अभिनेत्री मुमताज अपने दौर की बहुत शानदार कलाकार रह चुकी हैं. मुमताज ने मुख्य रूप से फिल्म फौलाद (Faulad) से बतौर अभिनेत्री अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने दौर के हर बड़े कलाकार के साथ काम किया, लेकिन सुपरस्टार (Superstar) राजेश खन्ना (Rajesh khanna) के साथ उनकी जोड़ी खूब हिट हुई. ये दोनों जिस भी फिल्म में साथ आ जाते थे फिल्म के सुपरहिट होने की गारंटी मिल जाती थी.
शादी से राजेश खन्ना को हुआ दुख
मुमताज ने वैसे तो कई अभिनेताओं के साथ काम किया, लेकिन बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी बहुत पसंद की गई. दोनों ने एक साथ रोटी, सच्चा-झूठा, दो रास्ते, प्रेम कहानी, बंधन, दुश्मन और अपना देश जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में काम करने के कारण दोनों स्टार काफी करीबी दोस्त हो गए थे. मुमताज ने जब 27 साल की उम्र में मयूर माधवानी से शादी करने का फैसला किया तो राजेश खन्ना को काफी दुख हुआ था. दरअसल राजेश खन्ना दिल ही दिल में मुमताज को पसंद करने लगे थे. इसी वजह से वो नहीं चाहते थे कि मुमताज इतनी जल्दी शादी करें. शादी के वक्त उनका करियर पीक पर था. शादी के बाद मुमताज ने फिल्मों से दूरी बना ली थी.
राजेश खन्ना के दुखी होने के सवाल पर इस बारे में पिंकविला से बात करते हुए मुमताज ने कहा था, "लोग ऐसा कहते हैं, हालांकि मैं यहां नहीं थी. लेकिन उनके करीबी लोगों ने मुझे बताया कि जब मैंने शादी की और भारत छोड़ दिया, काका ने कहा, "मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया है!" जाहिर है, उन्होंने मुझे बहुत याद किया क्योंकि हमने दोनों की कमाल जोड़ी इतनी अच्छी तरह से इतनी अच्छी जोड़ी बनाई."
मुमताज ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें बताया गया था कि दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना ने उनकी शादी के बाद आंसू बहाए थे, लेकिन वो निश्चित रूप से नहीं जानती थीं, क्योंकि वो एक ऐसे शख्स थे, जो आपके मुंह पर कुछ भी कहने की हिम्मत रखते थे.
कैंसर से जंग
मुमताज की जिंदगी में तब अहम मोड़ आया जब उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) है. उन्होंने कीमोथेरेपी की मदद से कैंसर को मात दे दी, लेकिन कीमों के असर से उनके बाल और एब्रो तक झड़ गए थे. इन दिनों मुमताज (Mumtaz) अपने परिवार के साथ खुशहाल ज़िंदगी बिता रही हैं. उनकी नताशा और तान्या नाम की दो बेटियां हैं. फिल्मी पर्दे पर मुमताज को आखिरी बार फिल्म नागिन (Nagin) में देखा गया था.
पिता की मौत के बाद पैसों की तंगी से जूझने लगे थे Kapil Sharma, आज है इतनी दौलत कि...