बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज़ (Mumtaz) ने हमेशा ही अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज किया. उन्होंने बॉलीवुड में हर बड़े एक्टर के साथ अपनी जोड़ी बनाई. हालांकि, लोगों को राजेश खन्ना और शम्मी कपूर के साथ मुमताज़ की जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद आई थी. वहीं, हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कह जाने वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपने अनोखे अंदाज़ से करोड़ों दिलों पर राज किया. उस दौर में शायद ही किसी ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जैसी पॉपुलैरिटी हासिल की हो. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने कई हीरोइनों के साथ हिट फिल्में दीं, लेकिन लोगों को एक्ट्रेस मुमताज़ (Mumtaz) के साथ उनकी जोड़ी बहुत पसंद आई. दोनों जब भी एक साथ फिल्म में नज़र आए, वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. मुमताज़ (Mumtaz) के साथ हिट फिल्मों की झड़ी के बाद राजेश खन्ना एक्ट्रेस को अपना दायां हाथ समझने लगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुमताज़ (Mumtaz) की शादी से राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का दिल टूट गया था.
दरअसल, अपने करियर के पीक पर पहुंचकर मुमताज ने एनआरआई बिजनेसमैन मयूर माधवानी के साथ शादी कर घर बसा लिया था. शादी के बाद मुमताज़ ने फिल्मों में काम करना भी बंद कर दिया था. ऐसे में काका को लगने लगा था कि वो अपना दायां हाथ खो चुके हैं. इस बारे में खुद मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था, 'एक बार काका ने कहा था, मुमताज ने जब फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी तो लगा जैसे मैंने अपना दायां हाथ खो दिया है'.
मुमताज़ ने आगे कहा, 'हमारी ऑनस्क्रीन जोड़ी हिट थी. मुझे भी तब अपने काम की अच्छी फीस मिलती थी. तब मुझे एक फिल्म के लगभग 8 लाख रुपये मिलते थे जो आज करीब 8 करोड़ों के बराबर हैं. मगर मेरी मां चाहती थीं कि मैं जल्दी शादी कर लूं. जब मेरी शादी तय हुई तब मैं 24 साल की थी और 26 साल में मेरी शादी हो गई थी. जब काका की तबियत खराब हुई थी तब मैं उनसे मिलने मुंबई गई थी. मुझे देखकर वो बहुत खुश हुए थे. डिंपी (डिंपल कपाड़िया) भी वहीं थीं.'
यह भी पढ़ेंः
शत्रुघ्न सिन्हा करना चाहते थे रीना रॉय से शादी, ऐसे मारी पूनम ने एक्टर की लाइफ में एंट्री
ऐसे शुरू हुई थी संजय दत्त-माधुरी दीक्षित की प्रेम कहानी, सुभाष घई ने साइन करवाया था कॉन्ट्रेक्ट