Mumtaz Is Suffering From Irritable Bowel Syndrome: 60 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मुमताज को हाल ही में ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली है. पिछले 7 दिनों से वो अस्पताल में भर्ती थीं. खबरों के मुताबिक पेट में इंफेक्शन के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब एक्ट्रेस की सेहत में सुधार है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से लौटीं मुमताज ने अपनी इस बीमारी से होने वाली समस्याओं का जिक्र किया और इसके साथ उन्होंने अपने 25 साल पुराने एक दर्द का भी खुलासा किया. उनके इस दर्द को सुनने के बाद आप भी शॉक्ड हो जाएंगे.


इरिटेबल बाउल सिंड्रोम एंड कॉलिटिस बीमारी से ग्रसित हैं मुमताज


Etimes की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुमताज इरिटेबल बाउल सिंड्रोम एंड कॉलिटिस (Irritable Bowel Syndrome and Colitis) बीमारी से जूंझ रही हैं. ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें डायरिया का हमला होता रहता है और दवाईयां भी इस बीमारी पर काम नहीं करती हैं. मुमताज ने बताया कि इस बीमारी के चलते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा जहां उनका अच्छे से इलाज चला.


अपनी इस बीमारी का जिक्र करते हुए मुमताज ने बताया कि उनकी स्किन काफी नाजुक हो गई है. बीमारी के दौरान उन्हें एक हफ्ते तक ड्रिप पर रखा गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि ड्रिप उन्हें सिर्फ दाहिने हाथ में ही लगी, बायां हाथ इसके लिए इस्तेमाल नहीं किया गया. इसकी वजह का भी मुमताज ने खुलासा किया.


25 साल पहले हुआ था ब्रेस्ट कैंसर:


दरअसल 25 साल पहले ब्रेस्ट कैंसर होने के बाद उनके लिम्फ नोड्स को हटा दिया गया था. इसके चलते मुमताज को रिकवर करने में काफी समय लग गया. मुमताज ने आगे बताया कि उनके पति मयूर माधवानी अमेरिका में हैं. उनकी बीमारी की खबर सुनकर वो मुंबई आ रहे थे लेकिन मुमताज ने उन्हें वहीं रोक दिया. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वो इसी महीने की 11 तरीख को अपने पति के पास लंदन जा रही हैं. अब उनका मुंबई में रहने का बिल्कुल भी दिल नहीं है.


ये भी पढ़ें:


Vijay Babu Rape Case : पुलिस ने विजय बाबू के खिलाफ जारी किया 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस


जब Alia Bhatt संग किसिंग सीन का बोरिंग रहा Sidharth Malhotra का एक्पीरियंस, इस एक्ट्रेस संग लिप लॉक करने की थी आरजू