Mumtaz on Pakistani Artists: एक्ट्रेस मुमताज हाल ही में अपनी बहन मल्लिका के साथ पाकिस्तान गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ कई फोटोज शेयर की थी. अब एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट की तारीफ की है और उनके ऊपर लगे बैन को हटाने की अपील की है.
'पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को मौका मिलना चाहिए'
जूम के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'वो लोग हम लोगों से बिल्कुल अलग नहीं हैं. मैं जहां भी गई वहां लोगों ने मुझ पर प्यार लुटाया और गिफ्ट्स दिए. एक कलाकार इससे ज्यादा और क्या चाहता है? वो मेरी सारी फिल्मों और गानों के बारे में जानते हैं. उन्हें इंडिया में आने और काम करने की परमिशन मिलनी चाहिए. वो टैलेंटेड हैं. मुझे पता है कि मुंबई में टैलेंट की कमी नहीं है. लेकिन उन्हें भी मौका मिलना चाहिए.'
मुमताज ने बताया कि एक्टर फवाद खान ने उनके लिए पूरा रेस्टोरेंट बुक किया था. वहीं राहत फतेह अली खान ने बीमार होते हुए भी उनके लिए गाना गाया था. एक्ट्रेस ने क्लासिकल सिंगर गुलाम अली के साथ भी फोटो शेयर की थी. उन्होंने राहत फतेह अली खान की सिंगिंग के कई वीडियोज भी शेयर किए हैं.
इन फिल्मों में नजर आईं मुमताज
मुमताज की बात करें उन्होंने 60s और 70s में कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 11 साल की उम्र में डेब्यू किया था वो फिल्म सोने की चिड़िया में नजर आई थी. उन्होंने राजेश खन्ना, देव आनंद, फिरोज खान के साथ कई पॉपुलर फिल्में की हैं. मुमताज ने तलाक, स्त्री, सेहरा, गहरा रंग, मेरे सनम, खानदान, काजल, दो दिल, राम और श्याम, हमराज, आग, दो दुश्मन, अपना घर अपनी कहानी, आईना, नागिन, प्रेम कहानी जैसी फिल्में की हैं.
पर्सनल लाइफ में मुमताज की शादी बिजनेसमैन मयूर माधवानी के साथ हुई थी. उनकी दो बेटियां तान्या और नताशा हैं. नताशा की शादी एक्टर फिरोज खान के बेटे और एक्टर फरदीन खान के साथ हुई है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के समर्थन में प्रचार के लिए सड़कों पर उतरे 'पुष्पा'! क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई