Mumtaz करने वाली थीं फिल्म मेरा नाम जोकर में काम, लेकिन Shammi Kapoor के कारण बनते-बनते रह गई बात
Mumtaz was about to work in the film Mera Naam Joker:एक्ट्रेस मुमताज़ ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें शम्मी कपूर की वजह से एक फिल्म से हाथ धोना पड़ा था.
Mumtaz was about to work in the film Mera Naam Joker:70 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मुमताज़ (Mumtaz) ने अपनी दमदार अदाकारी और अदाओं में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी. उनकी खूबसूरती पर न सिर्फ फैंस बल्कि कई बॉलीवुड स्टार्स भी फिदा थे. मुमताज़ (Mumtaz) ने अपने बेहतरीन करियर में कई लगभग हर बड़े निर्माता-निर्देशक और एक्टर के साथ काम किया. वहीं, वो शो मैन राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ भी काम करना चाहती थीं. इतना ही नहीं उन्हें राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' (Mera Nam Joker) का ऑफर भी आया था लेकिन शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) की वजह से उनके हाथों से ये फिल्म निकल गई थी. इस बारे में खुद मुमताज़ (Mumtaz) ने एक इंटरव्यू में बताया था.
View this post on Instagram
जब मुमताज़ से इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि 'कौन से ऐसे निर्माता हैं, आप जिनके साथ काम नहीं कर पाई थीं'? इसपर हुए मुमताज़ ने महबूब खान, राज कपूर और बिमल रॉय का नाम लिया. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे राज कपूर ने वैसे ट्रापेज कलाकार के तौर पर फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में कास्ट किया था.'
उन्होंने फिल्म 'मेरा नाम जोकर' को लेकर आगे कहा, 'शम्मी कपूर ने यह कहते हुए उन्हें इंकार कर दिया था कि वो मुझे इस फिल्म में कैसे कास्ट कर सकते हैं. मैं शम्मी से शादी करने जा रही हूं, कपूर परिवार की बहू बनने वाली हूं. राज कपूर को मनाने के लिए मैंने काफी कोशिश की. मैंने उन्हें बताया भी था कि मैं उनसे शादी नहीं कर रही हूं'. इसके अलावा मुमताज़ ने आगे कहा, 'राज कपूर इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि मैं सच बोल रही थी. उन्हें कहीं न कहीं लगा कि मैं शम्मी से शादी करूंगी'.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि, मुमताज़ और शम्मी कपूर एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. शम्मी ने उन्हें शादी का प्रस्ताव भी दिया था लेकिन एक्ट्रेस ने इंकार कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शम्मी कपूर ने मुमताज़ से कहा था कि उन्हें अपना करियर छोड़ना पड़ेगा. हालांकि, उस वक्त मुमताज़ अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं.'
यह भी पढ़ेंः