एक्सप्लोरर
Munjali: जिस टिक टॉकर को मुन्नवर ने मारा था 10 सेकंड टिकने का ताना, आज उसी अंजली पर नज़र टिकाए खड़े रहते हैं कॉमेडियन
शो का हर एक कैदी खुद से जुड़े राज और अपनी दमदार पर्सनैलिटी दिखाकर लोगों को दीवाना बनाए जा रहा है. लेकिन इसी बीच कंगना के शो में दो दिल मिलते नजर आ रहे हैं.
![Munjali: जिस टिक टॉकर को मुन्नवर ने मारा था 10 सेकंड टिकने का ताना, आज उसी अंजली पर नज़र टिकाए खड़े रहते हैं कॉमेडियन Munawar Farooqui And Anjali Arora cute moments Hashtag Munjali Trended On Social Media Munjali: जिस टिक टॉकर को मुन्नवर ने मारा था 10 सेकंड टिकने का ताना, आज उसी अंजली पर नज़र टिकाए खड़े रहते हैं कॉमेडियन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/1f7cb492119c762939c929768d9e24f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अंजलि अरोड़ा, मुनव्वर फारूकी
कंगना रनौत का अत्याचारी जेल यानी लॉकअप, इन दिनों चर्चा के बाजार में बना हुआ है. शो का हर एक कैदी खुद से जुड़े राज और अपनी दमदार पर्सनैलिटी दिखाकर लोगों को दीवाना बनाए जा रहा है. लेकिन इसी बीच कंगना के शो में दो दिल मिलते नजर आ रहे हैं. जी हां सोशल मीडिया पर लगातार मुंजली हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. अगर आप मुंजली का मतलब नहीं समझे हैं तो आपको बता दें मुंजली का मतलब मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा है.
इन दोनों ही कैदियों के चाहने वालों ने इस जोड़ी को मुंजली का नाम दिया है. तो वहीं हाल ही में ऑल्ट बालाजी ने भी मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा की क्यूट मोमेंट्स की वीडियो को फैंस के बीच शेयर कर इनकी शानदार केमिस्ट्री दिखाई है. एक तरफ हैं कॉमेडी के सरताज तो दूसरी तरफ हैं टिक टॉक की क्वीन. जैसे कि सब जानते हैं कि मुनव्वर फारुकी अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए खूब मशहूर हैं. वह एक शानदार कॉमेडियन हैं. जो चलते फिरते किसी को भी रोस्ट कर बैठते हैं. मुन्नवर ने घर में पहला कदम रखते ही सबसे पहले अंजलि अरोड़ा को ही रोस्ट किया था, दरअसल उस दौरान अंजलि एक्सरसाइज करने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह यह एक्सरसाइज 10 सेकंड से ज्यादा नहीं कर पाईं थी.
View this post on Instagram
ऐसे में अंजली की चुटकी लेते हुए मुनव्वर ने कहा कि वैसे भी यह टिक टॉकर 10 सेकंड से ज्यादा नहीं टिकते. अब टिक टाॅकर का तो पता नहीं लेकिन मुनव्वर फारूकी की नजरों का हमें जरूर पता है जो अंजलि पर जाकर टिकी हैं. मुनव्वर आधी रात बैठे अंजलि से फ्लर्ट करते नजर आते हैं. तो कभी दोनों का क्यूट मूमेंट दर्शकों का दिल चुरा बैठता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion