Munawar Faruqui-Nazila Video: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉक अप (Lock Upp) का खिताब जीत लिया है. शो में मुनव्वर को बहुत पसंद किया गया था. शो से बाहर आने के बाद मुनव्वर ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की है. मुनव्वर ने शो में अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला के बारे में किसी को नहीं बताया था. शो से बाहर आने के बाद जब नाजिला के बारे में उन्होंने बताया तो हर कोई चौंक गया है. मुनव्वर ने नाजिला के साथ अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है. दोनों अब अक्सर साथ में स्पॉट हो रहे हैं. गुरुवार को भी दोनों मूवी डेट पर गए थे.
मुनव्वर और नाजिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो गुरुवार रात का है जब दोनों मूवी डेट पर गए थे. इस दौरान दोनों मैचिंग कपड़े में नजर आए. मुनव्वर वीडियो में ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आए वहीं नाजिला ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ब्लेजर और डेनिम में नजर आईं. वीडियो में नाजिला कैमरा देखकर शर्माती हुई नजर आ रही हैं.
इस वजह से छुपाया रिलेशनशिप
मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि नाजिला के बारे में उन्होंने लॉक अप में क्यों किसी को नहीं बताया था. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मुनव्वर ने बताया-मैं नाज़िल को एक साल से जानता हूं हम पिछले कुछ महीने से ही डेट कर रहे हैं. घर के अंदर ऐसी स्थिति नहीं थी कि मैं इसके बारे में बात करूं. मैं घर के अंदर था और वो बाहर इसलिए मैंने उनके बारे में बात नहीं की. मुझे लगता है जिनसे आप प्यार करते हैं उनके बारे में प्रोटेक्टिव होने में कोई बुराई नहीं है.
शेयर की थी रोमांटिक तस्वीर
मुनव्वर ने शो से बाहर आने के बाद नाजिला के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी. जिसे देखने के बाद हर कोई चौंक गया था. तब से हर कोई जानना चाहता था कि मुनव्वर के साथ फोटो में ये कौन हैं.
ये भी पढ़ें: पहली नजर में एक दूजे को दिल दे बैठे थे Sohail Khan और Seema Sachdev, 24 साल बाद अलग हुए रास्ते
Seema Khan Net Worth: कमाई के मामले में सोहेल खान से कम नहीं हैं सीमा खान, चलाती हैं अपना फैशन स्टोर