गुजारा करने के लिए बेचना पड़ा घर, ट्रांसजेंडर बनकर सड़कों पर भी रहा, अब इस एक्टर ने दे डाली 100 करोड़ी फिल्म
इस एक्टर को बचपन में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा. पिता बीमार हुए तो घर में भूखे मरने की नौबत आ गई. फिर घर तक बिक गया. काफी संघर्ष के बाद अब इस एक्टर ने 100 करोड़ी फिल्म दी है.
Abhay Verma Munjya: हाल ही में रिलीज़ हुई हॉरर कॉमेडी ‘मुंज्या’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस कम बजट में बनी और बिना स्टार पावर वाली फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से खूब सराहना मिली. इसी के साथ ‘मुंज्या’ ने कई हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया. 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है. वहीं फिल्म को मिली इस जबरदस्त सक्सेस का सारा क्रेडिट इसके मजेदार कॉन्सेप्ट, लोककथाओं और हॉरर के मिश्रण के साथ-साथ बेहद पसंद किए गए लीड एक्टर अभय वर्मा को दिया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं अभय वर्मा को यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है.
पिता की बीमारी के बाद बेचना पड़ा घर
25 साल के अभय को ‘द फैमिली मैन’ से पहचान मिली. उन्होंने कई फिल्मों और शो में छोटी भूमिकाएं निभाई हैं. ‘मुंज्या’ में एक्टर को लीड किरदार निभाने का मौका मिला और उन्होंने कमाल कर दिया. हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में अभय ने अपनी मिडिल क्लास परवरिश और आर्थिक तंगी का सामना करने का खुलासा किया.
अभय ने बताया कि उनके पिता एक ज्वैलरी की दुकान चलाते थे लेकिन जब अभय छठी कक्षा में थे, तब उनके पिता को पीलिया हो गया, जिससे उनके लीवर पर असर पड़ा और फिर उन्होंने बिस्तर पकड़ लिया. एक्टर ने बताया कि उनकी मां को उनके परिवार के लिए रोटी कमाने वाली बनना पड़ा. बढ़ते खर्चों के कारण, परिवार ने गुजारा करने के लिए अपना घर बेच दिया. तीन साल बाद अभय के पिता का निधन हो गया.
View this post on Instagram
रोल के लिए छिपकर सड़कों पर ट्रांसजेंडर बनकर रहे
19 साल की उम्र में एक्टर बनने का सपना लिए अभय मुंबई आ गए. उनके बड़े भाई अभिषेक भी टीवी शो में काम कर चुके थे. थोड़े संघर्ष के बाद अभय को रोल मिलने लगे. साल 2022 में, उन्होंने फिल्म सफेद में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाने के लिए साइन किया. इस रोल की तैयारी के लिए, अभय वाराणसी चले गए और एक ट्रांसजेंडर के रूप में कई हफ्तों तक वहां रहे. भास्कर के साथ अपने साक्षात्कार में, अभिनेता ने खुलासा किया कि एक बार रात में लड़कों के एक समूह ने उन पर हमला करना चाहा था. बचने के लिए उन्हें अपनी असली पहचान बतानी पड़ी थी. बता दें कि संदीप सिंह द्वारा निर्देशित, सफ़ेद की पिछले साल ज़ी5 पर स्ट्रीमिंग हुई थी.
'मुंज्या' ने दिलाया स्टारडम
अभय के करियर की शुरुआत मनोज बाजपेयी-स्टारर द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न में कल्याण के सपोर्टिंग रोल निभाने से हुई थी. भले ही वह स्क्रीन पर सिर्फ 3-4 सीन के लिए ही नजर आए लेकिन उनके अभिनय की तारीफ हुई. अब मुंज्या ने उन्हें स्टारडम दिला दिया है. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शरवरी और मोना सिंह भी हैं. इस फिल्म ने दुनिया भर में 123 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और सिनेमाघरों में अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: पापा दारूबाज, 4-5 शादियां की, खाने में मिलती थी बची रोटी, चंद्रिका दीक्षित का दुख सुन आप भी रो पड़ेंगे