Munjya Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ की फिल्म 'मुंज्या' शुक्रवार, 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित यह एक हॉरर फिल्म है. जिसकी बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत रही है. अब तक की इसकी पहले दिन की कमाई सामने आ चुकी है.
पहले दिन की इतनी कमाई
'मुंज्या' बिना किसी बड़े चेहरे के बनी फिल्म है. शुक्रवार को सिनेमाघरों में इस फिल्म का पहला दिन है. फिल्म दर्शकों को डराने में सफल रही है. हालांकि इसकी कमाई पर भी लोगों का ध्यान टिका हुआ है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने शाम 7:45 बजे तक 2.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह शुरुआती आंकड़े हैं. पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के फाइनल आंकड़े रात 10 बजे के बाद जारी किए जाएंगे.
'स्त्री' के आस-पास भी नहीं 'मुंज्या'
इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक ने मिलकर किया है. इससे पहले सुपरहिट हॉरर फिल्म 'स्त्री' का निर्माण भी दिनेश विजन ने ही किया था. यह भी एक हॉरर फिल्म थी और दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही थी. लेकिन 'मुंज्या' को लेकर उनका दाव थोड़ा उल्टा पड़ता हुआ नजर आ रहा है.
बता दें कि स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर शानदर शुरुआत की थी. यह फिल्म 31 अगस्त 2018 को रिलीज हुई थी. इसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव नजर आए थे. स्त्री ने भारत में पहले दिन 6.83 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था जो कि 'मुंज्या' के मुकाबले काफी अधिक और बेहतर है. हालांकि मुंज्या के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अभी फाइनल आंकड़े आने बाकी हैं. यह सिर्फ शुरुआती आंकड़े बताए गए है.
क्या है फिल्म की कास्टं
वहीं फिल्म में शरवरी वाघ के अलावा मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आ रहे है. इस हॉरर फिल्म की कहानी निरेन भट्ट और योगेश चांदेकर ने लिखी है.
VFX पर खर्च हुआ फिल्म का आधा बजट
फिल्म की रिलीज से पहले इसके निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने एक इंटरव्यू में पीटीआई भाषा को बताया था कि, ''फिल्म की 50 प्रतिशत लागत वीएफएक्स पर खर्च की गई थी और यह एक बड़ा अमाउंट है. यह (निर्माताओं का) दृढ़ विश्वास या वीएफएक्स का महत्व (फिल्म में) है...हमने सीजीआई और वीएफएक्स स्पेस से एक किरदार तैयार किया जो बहुत सारे रिसर्च और मेहनत से आया है.''
अब सोनाक्षी-रितेश करेंगे आदित्य की फिल्म में काम
फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में आदित्य सरपोतदार खुद को स्थापित कर चुके है. 'मुंज्या' की रिलीज के बाद अब वे बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करेंगे. बॉलीवुड के दोनों कलाकार आदित्य की फिल्म 'काकुडा' में लीड रोल में होंगे.