Munjya Box Office Collection Day 11: हाल ही में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है और सिनेमाघरों में दस्तक देने के पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने अपनी लागत को पहले हफ्ते में ही वसूल कर ली थी अब ये फिल्म जमकर मुनाफा कमा रही है. चलिए यहां जानते हैं 'मुंज्या' ने रिलीज के दूसरे मंडे यानी बकरीद के मौके पर कितना कलेक्शन किया है?


'मुंज्या' ने रिलीज के दूसरे मंडे कितना कलेक्शन किया?
आदित्य सरपोतदार निर्देशित फिल्म 'मुंज्या'  बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाल कर रही है. इस कम बजट वाली बिना स्टार पावर वाली फिल्म को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया है. फिल्म की कहानी को इतना पसंद किया जा रहा है कि दर्शक 'मुंज्या' को देखने के लिए सिनेमाघरों में खींचे चले आ रहे हैं.  पहले हफ्ते में छप्परफाड़ कमाई करने के बाद अब ये फिल्म दूसरे हफ्ते में भी धुआंधार कारोबार कर रही है.


 फिल्म की कमाई की बात करें तो 'मुंज्या' ने 4 करोड़ से खाता खोला था और इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 35.3 करोड़ की कमाई की. वहीं रिलीज के दूसरे हफ्ते के दूसरे शुक्रवार 'मुंज्या' ने 3.5 करोड़ की कमाई की. दूसरे शनिवार फिल्म ने 6.5 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरे रविवार 'मुंज्या' ने 8.5 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'मुंज्या' ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 4.35 करोड़ का कारोबार किया है.

  • इसी के साथ 'मुंज्या' का 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 58.15 करोड़ रुपये हो गया है.


'मुंज्या' 60 करोड़ का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर
'मुंज्या' तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है. फिल्म ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कारोबार कर लिया है. वहीं अब ये फिल्म 60 करोड़ का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर रह गई है. इसी के साथ ये फिल्म अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. अब देखने वाली बात होगी की 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर शतक कब लगाती है.


'मुंज्या' स्टार कास्ट और कहानी
7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित 'मुंज्या' में शरवरी, अभय वर्मा, मोना सिंह, सत्यराज, सुहास जोशी और कई अन्य कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई है. इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजन और अमर कौशिक ने किया है. ये फिल्म मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म है और यह भारतीय लोककथाओं और पौराणिक कथाओं से प्रेरित मुंज्या की कथा के इर्द-गिर्द घूमती है.


फिल्म की कहानी की बात करें तो एक लड़का अपने से सात साल बड़ी लडकी से शादी करना चाहता है लेकिन जब उसकी मां को ये बात पता चलती है तो वो उसका मुंडन करा देती है. वहीं लड़का काला जादू करने लगता है इसी दौरान उसकी मौत हो जाती है और मरने के बाद वो ब्रह्मराक्षस बन जाता है. इसके बाद फिल्म में कई हॉरर घटनाएं होती हैं.


यह भी पढ़ें: इन 8 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की कमाई है सबसे ज्यादा, फिल्मी सितारे भी हैं इनके आगे फेल