Munjya Box Office Collection Day 18: ‘मुंज्या’ ने तीसरे मंडे भी कर डाला शानदार कारोबार, 100 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर
Munjya Box Office Collection: शरवरी वाघ की ‘मुंज्या’ सिनेमाघरों में भौकाल मचा रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 18 दिनों में अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया है.
![Munjya Box Office Collection Day 18: ‘मुंज्या’ ने तीसरे मंडे भी कर डाला शानदार कारोबार, 100 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर Munjya Box Office Collection Day 18 Sharvari Wagh Mona Singh Abhay Verma Film eighteenth Day Collection Net in India Munjya Box Office Collection Day 18: ‘मुंज्या’ ने तीसरे मंडे भी कर डाला शानदार कारोबार, 100 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/f859bf34351bebd6fbea59154660e8331719244283959209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Munjya Box Office Collection Day 18: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए बैठी है और दमदार कलेक्शन कर रही है. इस कम बजट और बिना स्टार पावर वाली फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर से तीसरे हफ्ते में भी नहीं उतर रहा है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब भीड़ पहुंच रही है. रिलीज के 6 दिनों में ही बजट वसूल कर लेने वाली इस फिल्म का दो हफ्तों का कलेक्शन बेहद शानदार रहा है. वहीं तीसरे वीकेंड़ पर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. चलिए यहां जानते हैं शरवरी वाघ और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे मंडे को कितना कलेक्शन किया?
‘मुंज्या’ ने 18वें दिन कितनी की कमाई?
‘मुंज्या’ सिनेमाघरों में छाई हुई है. ये फिल्म हर दिन अपने कलेक्शन से सरप्राइज कर रही है. ‘मुंज्या’ अपना बजट तो बहुत पहले ही वूसल कर चुकी थी वहीं अब ये फिल्म जमकर प्रॉफिट कमा रही है. ‘मुंज्या’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ इतना मजबूत है कि ये कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ पर भारी पड़ रही है और जमकर बिजनेस कर रही है. ‘मुंज्या’ के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीसरे वीकेंड पर भी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ नजर आई.
वहीं ‘मुंज्या’ की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुंज्या’ ने पहले हफ्ते में 35.3 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे हफ्ते में ‘मुंज्या’ ने 32.65 करोड़ कमाए. अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ नोट छाप रही है. जहां तीसरे फ्राइडे फिल्म ने 3 करोड़ कमाए तो वहीं तीसरे शनिवार ‘मुंज्या’ ने 5.5 करोड़ का बिजनेस किया. जबकि तीसरे संडे फिल्म का बिजनेस 6.85 करोड़ रहा. वहीं अब ‘मुंज्या’ की रिलीज के तीसरे मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुंज्या’ ने रिलीज के तीसरे मंडे यानी 18वें दिन 2.10 करोड़ का बिजनेस किया है.
- इसी के साथ ‘मुंज्या’ का 18 दिनों का कुल कलेक्शन 85.40 करोड़ रुपये हो गया है.
‘मुंज्या’ की कमाई पर ब्रेक लगाएगी ‘कल्कि 2898 एडी’
‘मुंज्या’ बॉक्स ऑफिस पर फुल स्पीड से नोट बटोर रही है. इस फिल्म की टिकट काउंटर पर परफॉर्मेंस बेहद शानदार रही है. फिल्म ने रिलीज के 18 दिनों में ही 85 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अब से 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने की ओर तेजी से बढ़ रही है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसके लिए ये आंकड़ा छूना ज्याद मुश्किल नहीं लग रहा है. हालांकि इस हफ्ते सिनेमाघरों में प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी भी रिलीज हो रही है. इस साइंस-फाई फिल्म का काफी क्रेज देखा जा रहा है. ऐसे में बड़ी स्टार कास्ट वाली ये फिल्म ‘मुंज्या’ की कमाई पर ब्रेक लगा सकती है. अब देखन वाली बात बोगी कि प्रभास स्टारर फिल्म के आगे ‘मुंज्या’ कितना कारोबार कर पाती है.
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी ‘मुंज्या’ दिनेश विजान से मैडॉक सुपरनेचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. इससे पहले स्त्री, रूही और भेड़िया को भी दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. ‘मुंज्या’ के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-नाना पाटेकर ने यौन शोषण के आरोपों को झुठलाया तो भड़कीं तनुश्री दत्ता, बोलीं- 'वो डरे हुए हैं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)