Munjya Box Office Collection Day 7: हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'मुंज्या' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं और ऐसे में फिल्म धमाकेदार कलेक्शन भी कर रही है. 7 जून को पर्दे पर आई 'मुंज्या' को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार कर रही है. दमदार कलेक्शन के साथ ये फिल्म एक्ट्रेस शरवरी वाघ के करियर की पहली हिट साबित हो गई है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर 'मुंज्या' ने 4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन का कलेक्शन 8 करोड़ रुपए रहा. चौथे दिन फिल्म ने 4 करोड़ और पांचवें दिन 4.15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं छठे दिन की कमाई भी 4 करोड़ रुपए रही.






हफ्ते भर में 'मुंज्या' ने की इतनी कमाई
'मुंज्या' के सातवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 2.28 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब शरवरी वाघ की फिल्म का कुल कलेक्शन 33.38 करोड़ रुपए हो गया है. इस कलेक्शन के साथ ये फिल्म शरवरी के करियर की पहली हिट बन गई है.


शरवरी वाघ की पहली हिट बनी 'मुंज्या'
शरवरी वाघ ने साल 2021 की फिल्म 'बंटी और बबली 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी. वहीं अब 'मुंज्या' के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी पहली हिट दी है. 


शरवरी वाघ का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो शरवरी वाघ अब आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'महाराज' में नजर आएंगी. ये फिल्म 14 जून, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इसके अलावा एक्ट्रेस जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'वेदा' में भी दिखाई देंगी. ये फिल्म 15 अगस्त, 2024 को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है.


ये भी पढ़ें: बीवी के मंगलसूत्र से लेकर कलीरे तक में लिखवाया '8', अपने लकी नंबर से इतना ऑबसेस्ड है ये बॉलीवुड स्टार