Munjya Box Office Collection Day 9: आदित्य सरपोतदार डायरेक्टेड हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है. फिल्म ने अभी तक तकरीबन 40 करोड़ कमाई की है. मुंज्या बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. 9वें दिन फिल्म की कमाई में 80 प्रतिशत ग्रोथ देखने को मिली है.
9वें दिन कितना होगा कलेक्शन?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे शनिवार को बंपर कमाई की है. फिल्म ने 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 47 करोड़ हो गया है. फिल्म रविवार को ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी. बता दें कि फिल्म ने शुक्रवार को 3.75 करोड़ की कमाई की थी.
ऐसा रहा फिल्म का ओपनिंग वीकेंड
मालूम हो कि फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने अच्छी शुरुआत की और पहले शनिवार को 7.25 करोड़ और पहले रविवार को 8 करोड़ कमाए. मुंज्या ने ओपनिंग वीकेंड पर 19.25 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म में मोना सिंह, शरवरी वाघ और अभय वर्मा मुख्य किरदारों में हैं. लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है.
ये फिल्म Maddock के सुपरनैचुरल यूनिवर्स का हिस्सा है. इसमें स्त्री, रूही और भेड़िया जैसी फिल्में शामिल हैं. अब मेकर्स ने स्त्री 2 की भी अनाउंसमेंट कर दी है.
चंदू चैंपियन का नहीं पड़ा असर
बता दें कि 14 जून को कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन रिलीज हुई है. चंदू चैंपियन को अच्छे रिव्यूज मिले हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि चंदू चैंपियन की रिलीज से मुंज्या की कमाई पर असर पड़ सकता है. हालांकि, मुंज्या के बॉक्स ऑफिस आंकड़े इसे गलत साबित कर रहे हैं. चंदू चैंपियन की रिलीज से मुंज्या के फैन बेस पर कोई असर नहीं पड़ा है और फिल्म धुंआधार कमाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show Episode 12 Review: कपिल शर्मा का शो हंसाने में तो कामयाब रहा, लेकिन रह गईं ये बड़ी कमियां